26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के पर्ची वाले बाबा पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले के नाथेश्वर धाम सरकार उर्फ बाबा ओंकार मिश्रा पर शादीशुदा महिला से दुष्कर्म का आरोप लगा है।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Himanshu Singh

Dec 27, 2024

natheshwar dham sarkar

MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जहां रामसखा आश्रम के बाबा ओंकार मिश्रा उर्फ नाथेश्वर धाम सरकार पर शादीशुदा महिला से दुष्कर्म का आरोप लगा है। बाबा के ऊपर महिला ने आरोप लगाया है कि कमरे में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया गया है। यहां पर उसके फोटो भी खींच लिए गए।

दरअसल, महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि नाथेश्वर धाम सरकार से मुलाकात तब हुई थी। जब वह अपने पति के साथ पितरों का तर्पण करने के लिए गयाजी गई जा रही थी। तभी बस में ओंकार बाबा मिला। उसने पति से बातचीत की और पितरों के तर्पण के लिए पति को भागवत कथा कराने का संकल्प दिलाया।

जिसके बाद उसने पितृपक्ष में पाठ भी कराया। इसके बाद दिसंबर 2023 में पति को फोन करके आश्रम बुलाया। यहां पर उसने पर्चा बनाया और बीमारी से छुटकारा दिलाने के नाम पर आश्रम में लाल मिर्ची का हवन-पूजन कराया। इसके बाद अकेले में कमरे के अंदर ले जाकर आग में कुछ डाला। जिसके बाद मैं बेहोश हो गई। जब होश आया तो मुझे कुछ गलत होने की शंका हुई। जिसके बाद मैंने बाबा से पूछा तो उसने मुझे डरा-धमकाया और बोला तेरे पूरे परिवार को बर्बाद कर दूंगा। फिर महिला अपने पति के साथ वापस घर आ गई।

फोटो वायरल करने की धमकी


कुछ दिनों बाद बाबा पीड़िता के घर पहुंच गया। महिला को घर में अकेला पाकर उससे छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता के विरोध करने पर फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। बाबा यहीं नहीं रूका वह पीड़िता को वीडियो कॉल करता था। जिसके बाद अपने कपड़े तक उतार देता था। महिला ने परेशान होकर ब्लॉक किया। मगर वह लगातार परेशान करने लगा। जिसके बाद पीड़िता ने एसपी कार्यालय में पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी।

बाबा बोला- मुझे फंसाने की साजिश


बाबा ने अपनी ओर से वीडियो जारी करते हुए कहा है कि कुछ लोग साजिश के तहत आश्रम और मुझे बदनाम कर रहे हैं। मैंने कोई गलती नहीं की है। मुझे मामले में जबरन फंसाया जा रहा है। बाबा का कहना है कि आरोप लगाने वाले लोग पहले जेल जा चुके हैं। पुलिस मामला की निष्पक्ष जांच करें और दोषियों को कड़ी सजा दें। मैंने 1 दिसंबर को एसपी कार्यालय में आवेदन दिया था कि मुझसे पैसों की डिमांड की जा रही थी।