8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एमपी में बंद होने की कगार पर ये सरकारी स्कूल…

MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले में कई स्कूल बंद होने की कगार पर आ गए हैं। इन स्कूलों में लगातार छात्र कम होते जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Himanshu Singh

Jun 03, 2025

mp news

फोटो- एआई जनरेटेड

MP News: मध्यप्रदेश में स्कूल चलें हम अभियान, नि:शुल्क किताबें और स्मार्ट क्लास सहित तमाम सुविधाएं मिलने के बावजूद छात्र-छात्राओं का सरकारी स्कूलों से मोहभंग हो रहा है। ऐसा ही मामला सागर जिले से सामने आया है। यहां पर स्कूलों में छात्रों संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। स्कूल शिक्षा विभाग और नगर निगम द्वारा संचालित स्कूलों की स्थिति की खराब है।

पहला मामला
पंडित मोतीलाल नेहरू नगर निगम हायर सेकंडरी स्कूल में पिछले साल बच्चों की दर्ज संख्या 93 थी। नए सत्र के लिए 9 बच्चों के अभिभावक एडमिशन के दस्तावेज देकर गए हैं, लेकिन एडमिशन के लिए दस्तावेज पर्याप्त नहीं है। कक्षा नवमी के छात्रों को दसवीं में प्रवेश दे दिया गया है, लेकिन एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी प्रवेश के आवेदन पत्र पर भी दस्तखत करने नहीं पहुंचे हैं। स्कूल में स्मार्ट क्लास व पर्याप्त शिक्षक संख्या होने के बावजूद यहां लगाकर विद्यार्थियों की संख्या घट रही है। स्कूल में 93 बच्चों को पढ़ाने के लिए 9 शिक्षक हैं।

दूसरा मामला
शासकीय पद्माकर हायर सेकंडरी स्कूल में 60 विद्यार्थी पढ़ते हैं। यहां एडमिशन लेने के लिए कुछ बच्चे मार्गदर्शन के लिए आए। उसके बाद कोई भी छात्र स्कूल की ओर नहीं गया। स्कूल का स्टाफ आता है। छात्रों के नहीं होने पर स्कूल परिसर में सन्नाटा पसरा रहता है। प्राचार्य मनोज अग्रवाल का कहना है कि म्युनिसिपल और पदमाकर दोनों स्कूल बालक शाला हैं। दोनों स्कूलों में छात्रों को एडमिशन दिलाने के लिए घर-घर संपर्क किया गया है, लेकिन छात्र रुचि नहीं ले रहे हैं। यही वजह है छात्र संख्या में लगातार कमी आ रही है।

तीसरा मामला
शासकीय उर्दू हाईस्कूल परकोटा में कक्षा नवमी व दसवीं में बच्चों की दर्ज संख्या 10 है। उर्दू स्कूल में पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों का रुझान नहीं है। स्कूल की बिल्डिंग और शिक्षकों पर लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं, लेकिन यहां भी नए विद्यार्थियों का दाखिला नहीं हो रहे हैं। स्कूल का रिजल्ट भी पिछले साल खराब था।

विकासखंड अधिकारी मनोज तिवारी का कहना है कि शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए इस वर्ष अप्रेल से स्कूल चलें हम अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। शिक्षकों को बच्चों के घर-घर पहुंचाया जा रहा है। शहर के बच्चे सीएम राइज और एक्सीलेंस स्कूल में एडमिशन लेना चाह रहे हैं।