mp news: बीना के भानगढ़ थानांतर्गत ग्राम लहरावदा में बिक रही अवैध शराब (illegal liqour) से महिलाएं परेशान हैं और शुक्रवार को कुछ महिलाएं तहसील पहुंची थीं। साथ ही जापन के साथ-साथ थैला में रस्सी भी रखकर ले गईं थीं। महिलाओं ने एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को जापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि गांव में लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री होने से आए दिन असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे गांव की महिलाओं, बच्चों को परेशानी हो रही है। बच्चे भी शराब पीने लगे हैं, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
रात के समय लोग शराब के नशे में गाली-गलौज करते हैं, जिससे किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है। साथ ही महिलाओं का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। जल्द से जल्द अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है, जिससे गांव में शाति बने रहे। ज्ञापन सौंपने वालों में पुष्पा लोधी, हरकुंवर लोधी आदि शामिल हैं।
जिन लोगों के नाम से शिकायत की गई है, उनके यहां तलाशी ली जाएगी और शराब मिलने पर कार्रवाई करेंगे। महिलाओं ने इसके पहले कभी शिकायत नहीं की थी।
सतेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी, भानगढ़
Published on:
14 Jun 2025 02:01 pm