
MPPSC:Chief Minister Shivraj Singh Chauhan congratulated the girls
सागर. एमपीपीएससी 2017 का रिजल्ट में प्रदेश के टॉप 5 में 4 बेटियों ने जगह बनाई है। जिस पर सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ट्वीट कर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मप्र लोकसेवा आयोजन परीक्षा 2017 में उत्तीर्ण हुए बेटे-बेटियों को हार्दिक बधाई। चयन सूची के टॉप 5 में 4 बेटियां हैं, पूरे प्रदेश को उनके इस प्रदर्शन पर गर्व है। टॉप बेटियां संपदा, शिवांगी, जूही और प्रिया को विशेष रूप से बधाई। संभाग के छतरपुर जिले की शिवांगी अग्रवाल ने प्रदेश में दूसरा स्थान बनाया है।
शिवांगी अग्रवाल बनी डिप्टी कलेक्टर
छतरपुर की होनहार छात्रा शिवांगी अग्रवाल ने एमपीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। उसका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है। शिवांगी की इस सफलता से परिजनों में जश्न का माहौल है। शिवांगी इस समय नगर पालिका शाजापुर में असिस्टेंटएकाउंट ऑफिसर के पद पर पदस्थ हैं।
शहर के रेडियो कॉलोन के पास रहने वाले व कृष्णा गोटीराम स्वीट्स के संचालक किशनचंद्र अग्रवाल की पुत्री शिवांगी अग्रवाल ने एमपीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है।
शुरू से पढ़ाई में रही है अव्वल
शनिवार की शाम जारी हुए परिणाम में शिवांगी को डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित किया गया है। शिवांगी शुरू से ही पढऩे में अव्वल रहीं हैं। उन्होंने शहर के महार्षि विद्यालय से वर्ष२००९ में दसवीं की परीक्षा ८८ फीसदी अंकों के साथ पास की थी। इसके बाद १२ वीं की परीक्षा इसी स्कूल से ७० फीसदी अंकों के साथ पास की। आगे की पढ़ाईके लिए शिवांगी ने शहर के महाराजा कॉलेज में प्रवेश लिया। इस दौरान वह बीकॉम में अव्वल रही।इसी कॉलेज के एमकॉम की पढाई शुरू की। एमकॉम प्रथम वर्ष की पढ़ाई पूरी होने के बाद शिवांगी ने एमकॉम द्वितीय में प्रवेश लिया। तभी उसने एमपीपीएससी प्री की परीक्षा पास कर ली।
शाजापुर नगरपालिका में है लेखापाल
इसके बाद उसने पूरी तरह एमपीपीएसपी की मैंस परीक्षा पर फोकस किया। इसी दौरान व्यापम के माध्यम से नगर पालिका शाजापुर में असिस्टेंट एकाउंट ऑफिसर के पद पर उसका चयन हुआ। साथ ही मंडी सब इंस्पेंटर पर के पद भी वह चयनित हुई। तीन माह पहले उसने शाजापुर नगर पालिका में असिस्टेंट एकाउंट ऑफिसर के पद पर नौकरी शुरू की।
परिवार पर एक नजर
शिवांगी दो भाई हैं। एक एक भाईयोगेश अग्रवाल लॉ कॉलेज में प्रोफेसर हैं। जबकि दूसरा भाईकेशव अग्रवाल लखनऊ में एक प्राईवेट कंपनी में जॉब करता है। शिवांगी के पिता किशनचंद्र अग्रवाल का कहना ह ैकि स्वयं की मेहनत व गुरुजनों के मार्गदर्शन में यह सफलता हासिल की है।साथ ही शिवांगी को सफलता की प्रेरणा अपनी मां कुसुम अग्रवाल से मिली है।
दमोह के शेखर दुबे बने डीएसपी
दमोह जिले जबेरा के शेखर दुबे का लगातार 2012 से पीएएसी में सफलता प्राप्त करते चले आ रहे है। जिसमें सबसे पहले सेलटैक्स इंस्पेक्टर फिर दूसरी बार नायब तहसीलदार सहित महिला बाल विकास अधिकारी के बाद अब डीएसपी बनने वाले शेखर दुबे जबेरा कि एक ऐसी प्रतिभा हैं जिन्होने पीछे मुड़कर नहीं देखा और निरंतर सफलता के शिखर पर नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत् रहते हुए डीएसपी बने है।
आदर्श जैन बने नायब तहसीलदार
दमोह जिले के जबेरा क्षेत्र के आदर्श जैन जो कि मंडी इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत रहते हुए पीएससी से नायब तहसीलदार बने। जबेरा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ ह कि जबेरा में रहते हुए सफलता हासिल की है। शेखर तिवारी आदर्श जैन की इस सफलता पर सभी ने इनके उल्लवल भाविष्य की कामना की है।
***************************
Published on:
24 Dec 2017 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
