
सीहोरा/सागर. बसंत पंचमी पर सत्यशोधन आश्रम पथरिया में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्र्तगत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 13 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे। खास बात यह है कि इनमें तीन जोड़े बेडि़या समाज के भी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरखी विधायक पारुल साहू शामिल हुईं।
बीस-बीस हजार रुपए के चेक वितरित
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को लोकप्रिय योजना बताते हुए कहा गरीब परिवारों को वरदान साबित हुई है। इस अवसर पर उन्होंने शासन की ओर से प्रत्येक जोड़े को बीस-बीस हजार रुपए के चेक वितरित किए।
तीन जोड़े बेडि़या समाज के भी शामिल
बेडि़या समाज के जोड़ों में रामवती संग हरिओम, मंगला संग जितेंद्र व शांति संग उदयराज परिणय सूत्र में बंधे। आश्रम की अध्यक्ष नयना बैन ने बताया कि आश्रम की संस्थापिका समाज सेविका स्व.चम्पा बैन की आज पुण्यतिथि भी है। राधाशरण रावत ने वर वधू से पूजन एवं अग्नि को साक्षी मानकर भांवर करवाईं।
कार्यक्रम में नीरज केशरवानी, राकेश दुबे, रामकुमार साहू, अनिरुद्ध यादव, प्रभात मिश्रा, सुखदेव प्रसाद, हरिनारायण सरपंच, दरयाव सिंह, रतिराम आठिया, रामानुज दुबे, राममिलन, छत्तर सिंह, नरेश कुमार, खुमान, कृष्णकुमार एवं लाईंस क्लब के सदस्य व जपं सीईओ मौजूद थे।
साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली
साईं बाबा मंदिर का 37वां स्थापना दिवस
सागर. परकोटा स्थित साईं बाबा मंदिर के 37वें स्थापना दिवस के मौके पर नगर में साईं पालकी यात्रा निकाली गई। नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी पालकी यात्रा का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा परकोटा स्थित साईं मंदिर से शुरू हुई, जो तीनबत्ती, कोतवाली से होते हुए बड़ा बाजार पहुंची। समापन के बाद साईं भक्तों के लिए यहां भंडारे का आयोजन भी हुआ।
मुख्य अतिथि महापौर अभय दरे और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष पं. राजेन्द्र जारोलिया रहे। विशिष्ट अतिथि एल्डरमैन अशोक अग्रवाल रहे। अध्यक्षता दिलीप कुमार साहू ने की।
कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू
सागर. पशुपति नाथ मंदिर के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को बसंत पंचमी के मौके पर कलश यात्रा के साथ कथा शुरू हुई। पं. शिवप्रसाद तिवारी ने बताया कि सप्त दिवसीय कथा की कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर बालक हिल्स, सत्संग भवन होते हुए मंदिर परिसर में समाप्त हुई। बग्गी,घोड़ा और अखाड़े के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कथा व्यास पं. लक्ष्मीनारायण मिश्र ने भागवत के महात्म का विस्तृत प्रसंग सुनाया। पशुपति नाथ मंदिर समिति द्वारा आयोजन किया जा रहा है और संयोजन गौसेवा समिति बरमान द्वारा किया जा रहा है।
Published on:
23 Jan 2018 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
