7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाग्योदय ट्रस्टियों से मुनि सुधा सागर महाराज ने कहा- मैं किसी ग्रुप का साधु नहीं, गुटबाजी करना बंद कर दो

जिज्ञासा समाधान से समस्त जैन समाज ने किया चातुर्मास के लिए निवेदन, 20 जुलाई को होगी अगवानी सागर. जैन समाज में भाग्योदय ट्रस्ट कमेटी को लेकर करीब 15 दिन पूर्व से चल रहा विवाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। गुरुवार को वर्णी भवन मोराजी में सुबह आयोजित धर्मसभा में निर्यापक मुनि सुधासागर महाराज ने […]

2 min read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Jul 19, 2024

निर्यापक मुनि सुधासागर महाराज

निर्यापक मुनि सुधासागर महाराज

जिज्ञासा समाधान से समस्त जैन समाज ने किया चातुर्मास के लिए निवेदन, 20 जुलाई को होगी अगवानी

सागर. जैन समाज में भाग्योदय ट्रस्ट कमेटी को लेकर करीब 15 दिन पूर्व से चल रहा विवाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। गुरुवार को वर्णी भवन मोराजी में सुबह आयोजित धर्मसभा में निर्यापक मुनि सुधासागर महाराज ने कहा कि ट्रस्टियों से कहा कि मैं किसी ग्रुप का साधू नहीं हूं। अभी भी भाग्योदय में चातुर्मास बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि सागर में ग्रुप बहुत हैं। ट्रस्टियों को थोड़ी सलाह देने पर पूरा ग्रुप गायब हो गया। थोड़ी प्रशंसा करने पर पूरा ग्रुप प्रवचन सभा में आ जाता है। मेरा कोई ग्रुप नहीं है, मेरा ग्रुप सागर है। गुटबाजी मुझे पसंद नहीं है। महाराज ने कहा कि यदि ऐसे ही गुटबाजी करते रहोगे तो दंड बैठक लगाते-लगाते दिवाली आ जाएगी। उन्होंने कहा कि चातुर्मास के लिए व्यक्तिगत समर्पण होना चाहिए।

सागर में जैनत्व खत्म हो जाएगा

मुनि सुधा सागर महाराज ने कहा कि मैं मोराजी, मंगलगिरी, भाग्योदय या किसी गार्डन में भी चातुर्मास कर सकता हूं। गार्डन में भी चातुर्मास की बात सामने आई। उन्होंने कहा कि यदि मैं ऐसा करूंगा तो सागर में जैनत्व खत्म हो जाएगा। मैं भाग्योदय जा रहा हूं, लेकिन लोग ये ना समझें मैं पूरे चार माह वहां रहूंगा। चार माह ट्रस्टियों को भूमिगत रहना होगा। चातुर्मास के बाद भी मैं किसी भी मंदिर में जा सकता हूं।

जैन समाज ने फिर किया निवेदन

शाम को जिज्ञासा समाधान कार्यक्रम के दौरान जैन समाज के सामूहिक निवेदन पर मुनि सुधा सागर महाराज ने चातुर्मास की घोषणा की। इससे पहले भी 21 जुलाई को चातुर्मास की घोषणा हुई थी, लेकिन भाग्योदय ट्रस्ट के सदस्यों से लेकर यहां सक्रिय दलालों व चमचों को सख्त चेतावनी देते हुए भूमिगत होने की चेतावनी महाराज ने दी थी। उसके बाद भाग्योदय कमेटी के सदस्य धर्मसभा में नहीं पहुंचे। जिससे गुरुवार को फिर धर्मसभा में महाराज ने गुटबाजी ना करने की सलाह दी।

20 जुलाई को होगी अगवानी

मुनि सुधा सागर महाराज का 20 जुलाई शनिवार को सुबह 6 बजे कटरा से भाग्योदय की ओर विहार करेंगे।मुनि संघ सुबह 5.30 बजे मोराजी से विहार कर रामपुरा होते हुए कटरा पहुंचेंगे। कटरा जैन मंदिर से भव्य आगवानी जुलूस भाग्योदय तीर्थ के लिए निकलेगा जो सुबह 6 बजे प्रारंभ होगा। विजय टाॅकीज रोड, माता मढिया, राहतगढ़ बस स्टैंड, ओवर ब्रिज, सुभाषनगर होकर भाग्योदय तीर्थ पहुंचेगा जहां पर वर्षायोग चातुर्मास होगा। जगह जगह रंगोली डाली जाएगी। मुनिश्री के पाद प्रच्छालन और आरती होगी। आगवानी भव्य हो इसके लिए सकल दिगंबर जैन समाज सागर के द्वारा जोरदार तैयारियां की जा रहीं हैं।