18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखों की लागत से पार्क में लगे डोम को संभाल नहीं पा रही नगर पालिका

लाखों के निर्माण कार्यों के रखरखाव में बरती जा रही जमकर लापरवाही

2 min read
Google source verification
Municipality is unable to handle Dome in the park at the cost of millions

लाखों की लागत से पार्क में लगे डोम को संभाल नहीं पा रही नगर पालिका

खुरई. पूर्व गृह मंत्री भपेंद्र सिंह जो वर्तमान में खुरई से विधायक हैं के नेहरू वार्ड स्थित कार्यालय में सामने पार्क का निर्माण नगर पालिका द्वारा किया गया था जिसमें लाखों रुपए की लागत से विदेशी कोरियन कीमती कपड़े का डोम बनाया गया था जिसकी रखरखाव की जिम्मेदारी नगरपालिका की थी ठेकेदार के अनुसार इस डॉम की हर 3 माह में एक बार सफाई होनी चाहिए व साल में एक बार साइड के तारों के नटों की कसाई होनी चाहिए थी परंतु 3 साल में एक बार भी डोम की धुलाई व कसाई नहीं हुई जिसके कारण कपड़ा ढीला पड़ गया। पिछली बारिश में एक हिस्से में पानी भरने के कारण सिंथेटिक कपड़ा फट गया जिसकी जानकारी नगरपालिका अध्यक्ष व इंजीनियर को देने के बावजूद कोई सुधार नहीं किया गया वह फटी हालत में आज भी है। इस वर्ष अब दूसरे हिस्से में भी पानी भरने लगा है जिसका सुधार नहीं होने पर सिंथेटिक कपड़ा फिर फट जाएगा और लाखों की लागत से बना डोम किसी काम का नहीं रहेगा नगरपालिका की निर्माण कार्यों के प्रति रखरखाव में लापरवाही लाखों का नुकसान कर रही है।
सड़क व नाली के अभाव में भर रहा पानी
वहीं दूसरी ओर पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में पहली ही बारिश में पानी भरने से लोगों में रोष व्याप्त है। वार्ड में रहने वाले आकाश ने बताया कि एक वर्ष पूर्व यहां पर सड़क व नाली का भूमिपूजन किया गया था जो अभी तक नहीं किया गया। अगर सड़क व नाली का निर्माण किया गया होता तो जो इस तरह पानी भर रहा है वह नहीं भर पाता और लोगों को निकालने में परेशानी न होती। इस संबंध में रामवरन सिंह राजौरिया नपा सीएमओ ने बताया कि अभी हाल ही में मैं खुरई में नियुक्त हुआ हूं। मैं इस संबंध में जानकारी लेकर समस्या का निराकरण कराया जाएगा।