17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर सहित प्रदेश की आठ लोकसभा क्षेत्रों में 13 अप्रैल तक जुड़ सकेंगे मतदाताओं के नाम

छूट गए मतदाता संबंधित बीएलओ से संपर्क कर जुड़वा सकते है मतदाता सूची में नाम, अब और बढ़ जाएगी मतदाताओं की संख्या

less than 1 minute read
Google source verification
Name of the voter list in the Sagar Lok Sabha constituency will be add

Name of the voter list in the Sagar Lok Sabha constituency will be add

सागर. सागर लोकसभा क्षेत्र सहित प्रदेश के आठ लोकसभा क्षेत्र के एेसे मतदाताओं के लिए अच्छी खबर है कि, उनके नाम मतदाता सूची में 13 अप्रैल तक जोड़े जा सकेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सागर लोकसभा की सभी आठ विधानसभाओं के एेसे मतदाताओं के नाम सूची से जोड़े जाएंगे, जो अब तक नाम नहीं जुड़वा पाए हैं। लोकसभा क्षेत्र में सागर जिले की पांच सागर, सुरखी, नरयावली, खुरई व बीना विधानसभा शामिल है, वहीं विदिशा जिले की तीन कुरवाई, सिरोंज व शमशाबाद विधानसभाएं शामिल हैं। नाम जुड़वाने के लिए अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है। नाम जोडऩे की अंतिम तिथि 13 अप्रैल होने से लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या बढऩे की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं। लोकसभा चुनाव के लिए गत माह 22 फरवरी को जारी की गई अंतिम मतदाता सूची में गत विधानसभा चुनाव की तुलना में 20 हजार से ज्यादा मतदाता बढ़े थे। पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या में बढ़ौत्तरी दर्ज की गई थी। बताया जा रहा है कि सागर के अलावा विदिशा, मुरेना, भिंड, ग्वालियर, भोपाल, गुना व राजगढ़ लोकसभा में भी 13 अप्रैल तक मतदाता सूची में नाम जोड़े जाएंगे।