26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tiger Reserve: देश का सबसे ज्यादा टाइगर रिजर्व वाला राज्य बनेगा MP

देश में अभी 53 टाइगर रिजर्व हैं, नौरादेही 54वां नेशनल पार्क होगा...

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Astha Awasthi

Jun 15, 2023

nora.jpg

tiger reserve

सागर। नौरादेही अब प्रदेश का 7वां टाइगर रिजर्व होगा। राज्य सरकार के प्रस्ताव पर राष्ट्रीय वन्यप्राणी बोर्ड ने मुहर लगा दी है। साथ ही मप्र देश के सर्वाधित टाइगर रिजर्व वाला राज्य भी बन जाएगा। नौरादेही अभयारण्य बनने से वन्यप्राणी संरक्षण के संसाधनों के साथ टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। देश में अभी 53 टाइगर रिजर्व हैं, नौरादेही 54वां नेशनल पार्क होगा। नौरादेही अभयारण्य न केवल क्षेत्रफल के लिहाज से, बल्कि जैव विविधता में भी सबसे संपन्न अभयारण्य है। 1197 वर्ग किमी में सागर, दमोह और नरसिंहपुर जिलों की सीमा में विस्तारित अभयारण्य को टाइगर रिजर्व का दर्जा मिलने से अब व्यापक बदलाव आएंगे।

लंबी प्रतीक्षा के बाद मिली स्वीकृति

राज्य शासन ने डेढ़ साल पहले नौरादेही को टाइगर रिजर्व बनाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था। तब से ही राष्ट्रीय वन्यप्राणी बोर्ड में विचाराधीन था। 2018 में अभयारण्य में बाघों का पहला जोड़ा लाए जाने के बाद केवल पांच वर्ष में ही इनके कुनबे की संख्या बढ़कर 16 तक पहुंच गई है। राष्ट्रीय बोर्ड ने बाघों के अनुकूल पर्यावास को देखकर अनुमति दी है।

नाम अभी तय नहीं

नौरादेही, रानी दुर्गावती अभयारण्य को मिलाकर प्रस्तावित नए टाइगर रिजर्व का नाम क्या होगा फिलहाल तय नहीं है, लेकिन राष्ट्रीय वन्यप्राणी बोर्ड की स्वीकृति के बाद इसे प्रदेश के 7वें टाइगर रिजर्व के रूप में देश में नई पहचान मिलेगी। केंद्र की स्वीकृति के बाद अब अगले पखवाड़े तक प्रदेश शासन से अधिकृत घोषणा की जा सकती है। अभी पन्ना, बांधवगढ़, कान्हा, पेंच, सतपुड़ा, संजय दुबरी सीधी टाइगर रिजर्व हैं।

वर्तमान में राज्यों में टाइगर रिजर्व की संख्या

राज्य -- टाइगर रिजर्व की संख्या
मध्य प्रदेश -- छह
महाराष्ट्र -- छह
कर्नाटक -- पांच
तमिलनाडु -- पांच
असम -- चार
राजस्थान -- चार
छत्तीसगढ़ -- चार