17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्याय व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार करने होंगे : डॉ. पी राघवन

संविधान दिवस समारोह के अवसर पर न्यायिक सुधार विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित सागर. डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के विधि शिक्षण विभाग में संविधान दिवस समारोह के अवसर पर “न्यायिक सुधार” विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व कलेक्टर डॉ. पी राघवन ने न्यायिक सुधार के संबंध में त्वरित न्याय, लंबी व खर्चीली […]

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Dec 03, 2024

न्यायिक सुधार विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित

न्यायिक सुधार विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित

संविधान दिवस समारोह के अवसर पर न्यायिक सुधार विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित

सागर. डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के विधि शिक्षण विभाग में संविधान दिवस समारोह के अवसर पर "न्यायिक सुधार" विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व कलेक्टर डॉ. पी राघवन ने न्यायिक सुधार के संबंध में त्वरित न्याय, लंबी व खर्चीली न्यायालीन प्रक्रिया, लंबित वादों की संख्या, न्यायाधीशों के रिक्त पद, पक्षकारों को प्रक्रिया के दौरान आने वाली व्यावहारिक समस्याओं, एवं न्यायिक जटिलता के संबंध में महत्वपूर्ण एवं व्यावहारिक सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी के लिए त्वरित एवं कम खर्चीली न्याय व्यवस्था के बारे में व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार करने होंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रो. वायएस ठाकुर ने विभिन्न पक्षों सहित वर्तमान समस्याओं पर प्रकाश डाला। विधि शिक्षण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विनोद भारद्वाज ने स्वागत उद्धबोधन दिया। कृष्ण कुमार के ने विभाग की गतिविधियों को बताया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. विकास अग्रवाल ने अतिथि परिचय प्रस्तुत किया गया। आभार डॉ. अनुपमा पंडित सक्सेना ने दिया। इस अवसर पर विवेक दुबे, डॉ. रामदास राज, डॉ. रूपाली श्रीवास्तव, भरत सिंह, मुकेश कोरी, ज्योति सोनी, नवनीत सिंह एवं समस्त शोध छात्र एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थिति रहे।