नाक में लगा रायल ट्यूब, हाथ में वेनफ्लान बॉटल व इंजेक्शन लगाने के लिए, बायें हाथ में बीपी मापने के लिए लगा कफ और दायें हाथ में ऑक्सीजन मापने के लिए लगा पल्स ऑक्सीमीटर, यह सब बताने के लिए काफी है, कि पद्मश्री राम सहाय पांडे अस्पताल में आइसीयू में भर्ती हैं। ऐसे हालाताें में भी लोकनृत्य राई को पद्मश्री रामसहाय पांडे ने अपने जीवन में कैसे जिया, इसका अंदाजा आइसीयू में भर्ती होने के दौरान देखने को मिला। आइसीयू में लगभग अचेत अवस्था में भी वे राई को पूरी भाव भंगिमाओं के साथ गुनगुनाते रहे, मानो उन्हें चिंता अपनी दिल की धड़कनों की नहीं, बल्कि राई की हो। रामसहाय पांडे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका जुनून ऐसा था कि बीमारी के समय भी वे राई को भूले नहीं। उन्होंने अपनी अंतिम सांस लेने के पहले भी राई गाई।