12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात कॉलोनाइजर को नोटिस जारी, दस के प्रतिवेदन हुए तैयार

कलेक्टर के निर्देश पर अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई करने किया जा रहा है सर्वे

less than 1 minute read
Google source verification
Notice issued to seven colonizers, reports of ten prepared

शहर के पास काटी गई अवैध कॉलोनी

बीना. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों का सर्वे कराकर प्रतिवेदन तैयार किए जा रहे हैं, जिससे आगे की कार्रवाई हो सके। अभी तक कलेक्टर सात कॉलोनाइजर को नोटिस जारी कर चुके हैं।

क्षेत्र में करीब 80 अवैध कॉलोनी काटी जा चुकी हैं और अभी तक कोई सख्त कार्रवाई कॉलोनाइजरों पर नहीं की गई है। इस बार कलेक्टर के निर्देश पर कॉलोनियों का सर्वे कराया जा रहा है और सात प्रतिवेदन एसडीएम कार्यालय से कलेक्टर को भेजे चुके हैं, जहां से कॉलोइजरों को नोटिस जारी किए गए हैं और सभी की पेशी हो रही हैं, जिसमें वह अपना पक्ष रख रहे हैं। करीब दस कॉलोनाइजरों के प्रतिवेदन एसडीएम ने तैयार कर लिए हैं, जो कलेक्टर को भेजे जाने और फिर नोटिस जारी किए जाएंगे। यह प्रकिया सभी अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ जारी रहेगी। इसके बाद कलेक्टर नियमानुसार आगे की कार्रवाई करेंगे। इस बार सख्त कार्रवाई हुई, तो प्लाट खरीदने वालों या फिर मकान बनाने वालों को लाभ होगा। यदि पूर्व जैसी सिर्फ नोटिस वाली कार्रवाई हुई, तो समस्या हल नहीं हो पाएगी।

कृषि भूमि में बेचे जा रहे प्लाट
ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि पर प्लाट बेचे जा रहे हैं, जिसमें डायवर्सन तक नहीं कराया गया है। इन कॉलोनियों में कोई मूलभूत सुविधाओं भी नहीं दी जा रही हैं और राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। कॉलोनी काटते समय अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिससे लगातार कॉलोनियों की संख्या बढ़ती रही।

चल रही है कार्रवाई
अवैध कॉलोनियों का सर्वे कराकर प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर को भेजे जा रहे हैं। सात कॉलोनाइजरों को कलेक्टर ने नोटिस जारी किए हैं। करीब दस प्रतिवेदन और तैयार हो चुके हैं, जिन्हें जल्द भेजा जाएगा।
विजय डेहरिया, एसडीएम, बीना