
oh god: मध्यप्रदेश के सागर से एक हृदय विदारक खबर सामने आई है। यहां रक्षाबंधन के त्यौहार से ठीक एक दिन पहले एक भाई की मौत हो गई। भाई की मौत से परिवार और बहनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। भाई को खोने वाली बहनों ने नम आंखों से श्मशान घाट में भाई की चिता को मुखाग्नि दी तो हर किसी की आंख से आंसू छलक पड़े।
सागर के रविशंकर वार्ड में रहने वाले पप्पू भल्ला के 17 साल के लड़के राजू का रविवार को राखी से एक दिन पहले निधन हो गया। बताया जा रहा है कि राजू मानसिक रूप से विक्षिप्त था और बीमार था। मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण राजू का ख्याल उसकी बहनें ही रखती थीं और रविवार सुबह जब राजू की मौत हुई तो मानो बहनों और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। राजू की बहनें राखी पर भाई को राखी बांधने के लिए राखियां लेकर आई थीं लेकिन इससे पहले ही राजू उन्हें छोड़कर चला गया।
राजू की मौत के बाद जब अंतिम संस्कार के लिए उसके शव को श्मशान घाट ले जाया गया तो उसकी दोनों बहनें माही और महक भी अंतिम यात्रा में मुक्तिधाम पहुंची और वहां पर पूरे रीति रिवाजों के साथ भाई का अंतिम संस्कार किया। जैसे ही बहनों ने भाई राजू की चिता को अग्नि दी तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखों से आंसू छलक पड़े।
Updated on:
18 Aug 2024 07:58 pm
Published on:
18 Aug 2024 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
