
कैंट थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक बुजुर्ग का रास्ता रोक तीन लोगों ने मारपीट कर दी। आरोपियों ने बुजुर्ग को इतनी बेरहमी से मारपीट की कि उन्हें एक सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार कपूरिया गांव निवासी 75 वर्षीय पूरन पुत्र रामलाल भदौरिया ने शिकायत में बताया कि 24 मार्च की शाम करीब 7.30 बजे भैसा पहाड़ी से सब्जी लेकर घर जा रहा था। रास्ते में राजा भदौरिया, आनंद भदौरिया व निर्मल भदौरिया मिले और पुरानी रंजिश के चलते गालीगलौच करने लगे और लाठियों से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में आंख के ऊपर माथे पर व गाल में चोट लगी और खून बहने लगा। उसी समय मौके पर हुकुम व कल्याण आए और आरोपियों से बचाया। इसके बाद 108 की मदद से जिला अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे, जहां एक सप्ताह से इलाज चल रहा था।
Updated on:
03 Apr 2025 07:40 pm
Published on:
03 Apr 2025 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
