22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आम दिनों में धूल तो बारिश में दुकानों में भर जाता है पानी, 6 साल से सड़क जर्जर

निगम मार्केट के पीछे के हालात, यहां पर अधिकांश थोक व्यापारी सागर. नगर निगम मार्केट समेत इसके पीछे लगे थोक व्यापारियों के बाजार में स्थानीय दुकानदार बीते कई सालों से परेशानी झेल रहे हैं। हालात यह हैं कि बाजार में जर्जर सड़क होने के कारण आम दिनों में स्थानीय दुकानदार धूल से परेशान रहते हैं […]

2 min read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

May 20, 2025

ऐसे हैं सड़क के हाल

ऐसे हैं सड़क के हाल

निगम मार्केट के पीछे के हालात, यहां पर अधिकांश थोक व्यापारी

सागर. नगर निगम मार्केट समेत इसके पीछे लगे थोक व्यापारियों के बाजार में स्थानीय दुकानदार बीते कई सालों से परेशानी झेल रहे हैं। हालात यह हैं कि बाजार में जर्जर सड़क होने के कारण आम दिनों में स्थानीय दुकानदार धूल से परेशान रहते हैं और बारिश के सीजन में यहां पर पानी दुकानों के अंदर तक पहुंच जाता है। स्थानीय दुकानदारों ने इसकी शिकायत कई बार नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों से की, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई।

नाली तक नहीं

शहर के प्रमुख बाजारों में से एक नगर निगम मार्केट क्षेत्र में ऐसे कई मार्ग हैं, जहां पर नाली का निर्माण ही नहीं किया गया है। कुछ जगहों पर कब्जा भी है, जिसके कारण स्थानीय दुकानदार परेशान होते हैं। दुकानदारों ने कहा कि कम से कम सड़क अच्छे से बन जाए, जिससे धूल से उनको राहत मिल जाए।

व्यापारी बोले

- निगम मार्केट समेत पूरे क्षेत्र में जर्जर रोड हैं। सड़कों की धूल दुकान के अंदर तक आ जाती है। दुकान में रखा माल भी खराब होता है। चार-पांच साल से बारिश का पानी भी क्षेत्र में भर रहा है।
- त्रिलोकी कोरी

- बाजार की स्थिति ठीक नहीं है। एक तो वाहन पार्किंग की समस्या पूरे समय बनी रहती है। ऊपर से सड़क जर्जर होने के कारण यहां पर आने से ग्राहक बचते हैं। निगम प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
- अकबर खान

बाजार में आए लोग बोले

नरयावली से आए टीकाराम प्रजापति ने बताया कि कटरा बाजार में सामान अच्छा मिल जाता है, इसलिए ही यहां पर कई सालों से खरीदारी करने के लिए आते हैं, लेकिन अब परेशानी होने लगी है। दो पहिया वाहन रखने तक के लिए जगह नहीं मिलती। नियमित रूप से सफाई भी नहीं होती, जिससे कुछ जगहों पर तो सांस लेना मुश्किल हो जाता है। रहली के घनश्याम पटेल ने कहा कि प्रशासन को व्यापारियों की परेशानी को समझना चाहिए। यह परेशानी सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि ग्राहक भी परेशान हो रहे हैं।