
इस तरह हटाया गया था अतिक्रमण। फाइल फोटो
बीना. नगर पालिका ने प्रशासन के साथ एक दिन जोरशोर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की और फिर यह कार्रवाई सिर्फ रस्मअदायगी बन गई है। जिन लोगों का अतिक्रमण हटाया है उनमें आक्रोश है और अधिकारियों पर भेदभावपूर्ण कार्य करने का आरोप लगाया है।
बुधवार को झांसी गेट, महावीर चौक, बड़ी बजरिया, गांधी तिराहा से नगर पालिका तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। इस दौरान टीन शेड हटाने के साथ-साथ बाहर निकले चबूतरा तोड़े गए थे। इसके दूसरे दिन अधिकारी सड़कों पर तो निकले, लेकिन हिदायत देते हुए निकल गए, अतिक्रमण नहीं हटवाया। जिन लोगों का पहले दिन अतिक्रमण हटाया गया है, उनका कहना है शहर में सभी जगह एक जैसी कार्रवाई होनी चाहिए। मुख्य मार्ग और चौराहा, तिराहों पर फैला अतिक्रमण अधिकारियों ने नहीं हटाया है, जबकि वहां ज्यादा परेशानी है। चौराहा सहित मुख्य मर्गों पर दुकानों का सामान सड़क तक फैला है और फल, सब्जी के ठेला लग रहे हैं। कुछ दुकानों ने शेड तो हटा लिए हैं, लेकिन सामान फैला हुआ है। कार्रवाई रुकने के बाद दुकानदार बाहर तक सामान फैलाकर व्यापार कर रहे हैं, जिससे लोगों को वाहन खड़े करने जगह नहीं मिल पा रही है।
खुरई रोड पर ब्रिज के बाजू से फैला अतिक्रमण
खुरई रोड पर एप्रोच रोड के बाजू से दुकानदार सामान बाहर तक फैला कर रख रहे हैं, जिससे वहां से निकलने वाले वाहन चालकों को परेशानी होती है। साथ ही ब्रिज के नीचे बड़ी संख्या में दुकानें खुल गई हैं, जिससे वाहन निकालने में परेशानी होती है। मंडी में आवक के समय यहां जाम की स्थिति निर्मित होती है।
Published on:
07 Apr 2025 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
