घायलों को अस्पताल देखने पहुंचे मंत्री पुत्र आकाश सिंह राजपूत
सागर। राहतगढ़ थाना अंतर्गत सोमवार की रात लगभग 11:00 बजे सागर से राहतगढ़ जा रहे तीनों युवकों का एक्सीडेंट हो गया जिन्हें बीएमसी पहुंचाया गया युवकों की दुर्घटना की खबर मंत्री पुत्र आकाश राजपूत को लगी तो वह तुरंत ही अपने साथियों के साथ बीएमसी पहुंचे। जहां घायलों का इलाज कराया दुर्घटनाग्रस्त हुए
ग्राम झिला के अंकित पिता खूबसिंह पटेल, हरिओम पिता श्यामलाल पटेल, छोटू पिता भागीरथ पटेल को घायल अवस्था में देख इमरजेंसी पर्ची कटाकर डॉक्टरों से इलाज करवाया। अत्यंत दुःख की बात है कि अंकित को बचाने की डॉक्टरों की कोशिश नाकाम रही।
आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि मेरी संवेदनाएं अंकित के परिवार के साथ है। दुर्घटना में घायल हरिओम तथा छोटू पटेल का अच्छे से अच्छा इलाज करवाया जाएगा एवं दुर्घटना में अपने प्राण गवा चुके अंकित पटेल के परिजनों को जो भी संभव मदद होगी वह हमारे द्वारा की जाएगी।