
Online tickets for trains going from April 15
बीना. लॉक डाउन के लिए 22 मार्च से 14 अप्रैल तक ट्रेनों को निरस्त किया गया है, जिससे कोरोना महामारी से बचाव किया जा सके व अन्य लोग संक्रमित न हो इसे रोकने में सफल भी रहे, लेकिन इस बीच पूरे देश के लोगों को ट्रेन न चलने के कारण परेशान होना पड़ा है। देशभर में यात्री ट्रेनों का संचालन बंद है, लेकिन लोगों को अब यह आशा है कि 15 अप्रैल से ट्रेनें चलने लगेंगी। क्योंकि आइआरसीटीसी साइट से 15 अप्रैल से टिकट बुक होने लगे हैं। अभी लोगों को ऑनलाइन ही टिकट बुक करने होंगे। स्टेशन पर बुकिंग ऑफिस से 14 अप्रैल तक रिजर्वेशन टिकट नहीं मिलेंगे। अभी करीब दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों में 15 अप्रैल को ही टिकट वेटिंग में मिल रहा है। इंदौर से मां बैष्णों देवी कटरा जाने वाली मालवा एक्सप्रेस में अभी से वेटिंग 75 के पार पहुंच गई है।
एसी कोच में नहीं मिलेंगे कंबल और पर्दे
अभी भी एहतियात के तौर पर किसी भी एसी कोच में न तो कंबल दिए जाएंगे न ही उसमें पर्दे रहेंगे। इन कोच में यात्रा करने के लिए स्वयं ही कंबल आदि लेकर यात्रा करनी होगी।
वेटिंग की स्थिति
ग्वालियर की ओर जाने वाली ट्रेनें
मंगला एक्सप्रेस - 53
समता एक्सप्रेस - 22
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस - - 53
झेलम एक्सप्रेस - 20
पंजाबमेल एक्सप्रेस - 51
मालवा एक्सप्रेस - 75
इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेनें
कर्नाटका एक्सप्रेस - 38
हमसफर एक्सप्रेस - 20
कुशीनगर एक्सप्रेस - 26
Published on:
02 Apr 2020 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
