19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चेदानी के कैंसर से पीडि़त महिला का दूरबीन पद्धति से हुआ जटिल ऑपरेशन

-जिला अस्पताल में शुरू हुई दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन की सुविधा

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Aakash Tiwari

Feb 04, 2019

Operation facility in the Telescopic system started in Zilla Hospital

बच्चेदानी के कैंसर से पीडि़त महिला का दूरबीन पद्धति से हुआ जटिल ऑपरेशन

सागर. जिला चिकित्सालय मे पहली बार दूरबीन पद्धति से बच्चेदानी के आपरेशन किए गए। स्त्री रोग विशेषज्ञ संघ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान मे रविवार को 3 जटिल आपरेशन किए हुए। खासबात यह है कि इसमें आईएमए अध्यक्ष डॉ. नीना गिडियन लंबे समय से इसको लेकर प्रयासरत थीं। भोपाल से आईं डॉ. मनीषा श्रीवास्तव अपने साथ ऑपरेशन के संसाधन भी लेकर आई थीं। जिन्होंने कैंसर पीडि़त महिला का सफल ऑपरेशन किया। महिला को बच्चेदानी का कैंसर था। दूरबीन पद्धति से बच्चेदानी को बाहर निकाला। डॉ. राजोरिया और डॉ. दवे ने महिला को एनेस्थिेसिया दिया था। सीपीएस कर रहे डॉक्टरों ने दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन करने की प्रक्रिया को जाना। वहीं, विशेषज्ञों ने कार्यशाला का लाइव ऑपरेशन देखा। सचिव डॉ. मोनिका शर्मा ने कार्यशाला का संचालन किया। इस अवसर पर डॉ. अरुण सराफ , डॉ. आइएस ठाकुर, डॉ. जयश्री चौकसे, डॉ. वीएस तोमर, डॉ. आरएस वर्मा, डॉ. रश्मि शुक्ला, डॉ. ममता सिघई, डॉ. ललिता पाटील, डॉ. जाग्रति नागर, डॉ. सोना सिंह, डॉ. सरोज भूरिया, डॉ. रूबी रेजा, डॉ. स्वाति रेजा आदि की उपस्थिति रही।