
बच्चेदानी के कैंसर से पीडि़त महिला का दूरबीन पद्धति से हुआ जटिल ऑपरेशन
सागर. जिला चिकित्सालय मे पहली बार दूरबीन पद्धति से बच्चेदानी के आपरेशन किए गए। स्त्री रोग विशेषज्ञ संघ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान मे रविवार को 3 जटिल आपरेशन किए हुए। खासबात यह है कि इसमें आईएमए अध्यक्ष डॉ. नीना गिडियन लंबे समय से इसको लेकर प्रयासरत थीं। भोपाल से आईं डॉ. मनीषा श्रीवास्तव अपने साथ ऑपरेशन के संसाधन भी लेकर आई थीं। जिन्होंने कैंसर पीडि़त महिला का सफल ऑपरेशन किया। महिला को बच्चेदानी का कैंसर था। दूरबीन पद्धति से बच्चेदानी को बाहर निकाला। डॉ. राजोरिया और डॉ. दवे ने महिला को एनेस्थिेसिया दिया था। सीपीएस कर रहे डॉक्टरों ने दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन करने की प्रक्रिया को जाना। वहीं, विशेषज्ञों ने कार्यशाला का लाइव ऑपरेशन देखा। सचिव डॉ. मोनिका शर्मा ने कार्यशाला का संचालन किया। इस अवसर पर डॉ. अरुण सराफ , डॉ. आइएस ठाकुर, डॉ. जयश्री चौकसे, डॉ. वीएस तोमर, डॉ. आरएस वर्मा, डॉ. रश्मि शुक्ला, डॉ. ममता सिघई, डॉ. ललिता पाटील, डॉ. जाग्रति नागर, डॉ. सोना सिंह, डॉ. सरोज भूरिया, डॉ. रूबी रेजा, डॉ. स्वाति रेजा आदि की उपस्थिति रही।
Published on:
04 Feb 2019 08:07 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
