
अधूरा पड़ा आवास
बीना. पीएम आवास योजना के 1360 आवास स्वीकृत हुए थे, जिसमें अभी 32 अधूरे हैं और आठ ने कार्य ही शुरू नहीं किया गया। साथ ही पीएम आवास 2.0 योजना के तहत शहरी क्षेत्र में 535 आवेदन जमा हुए हैं, जिनका सत्यापन किया जा रहा है।
नगर पालिका से मिली जानकारी के अनुसार आवास योजना के फस्र्ट फेज में 1360 आवास स्वीकृत हुए थे, जिसमें अभी भी चालीस अधूरे हैं। चार हितग्राही ऐसे हैं, जिन्होंने पहली किस्त लेकर काम शुरू नहीं किया गया है, तो चार हितग्राही किस्तों में रुपए वापस कर रहे हैं। साथ ही आवास 2.0 योजना के तहत 535 आवेदन आए हैं, जिनका सत्यापन पटवारी और नगर पालिका के कर्मचारी कर रहे हैं, जिसमें जमीन की रजिस्ट्री, स्थायी निवासी, आय आदि की जांच की जा रही है। अभी तक 120 आवेदनों का सत्यापन हो चुका है और शेष का जारी है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी कर पहली किस्त जारी की जाएगी।
दूसरे कार्यों में किस्त कर दी खर्च
जिन हितग्राहियों के आवास अधूरे हैं, उन्होंने किस्त की राशि दूसरे कार्यों में खर्च कर दी हैं और अब अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी किए जा रहे हैं। कुछ ऐसे भी हितग्राही हैं, जो धीमी गति से निर्माण कार्य कर रहे हैं। दूसरे कार्यों में किस्त की राशि खर्च करने वाले हितग्राहियों पर एफआइआर करने की भी तैयारी नपा ने की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
बैंक खाते किए हैं होल्ड
जिन हितग्राहियों ने किस्त की राशि लेकर मकान निर्माण शुरू नहीं किया है, उनके बैंक खातों को होल्ड पर कर दिया गया है। साथ ही नोटिस भी जारी किए हैं। चार हितग्राही किस्तों में राशि भी वापस कर रहे हैं।
विवेक ठाकुर, उपयंत्री, नगर पालिका, बीना
Published on:
04 May 2025 11:48 am

बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
