18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयकारे के साथ गुलाब बाबा मंदिर पहुंची चरण पादुका

10वें वार्षिक उत्सव की तैयारी शुरू

less than 1 minute read
Google source verification
Padukas reaching Gulab Baba Temple

Padukas reaching Gulab Baba Temple

सागर. गुलाब बाबा मंदिर में सैकडों भक्तों के कांधे पर सावर होकर बाबा की चरण पादुका पहुंची तो पूरा मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा। रविवार को 111 कि मी पैदल-पैदल चलकर सड़क मार्ग से बाबा की चरण पादुका का शहर में प्रवेश हुआ। यात्रा मकरोनिया चौराहा, सिविल लाइन, कुलपति निवास, गोपालगंज, संजय ड्राइव होते हुए शाम को मंदिर प्रांगण में पहुंची। मंदिर प्रांगण में बने विशाल गुलाब बाबा भजन मंच पर पादुका को स्थापित किया गया।
शाम को 7 बजे आरती के बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया। 4 दिसम्बर को चरण पादुका की शोभायात्रा निकाली जाएगीए जिसमें छत्तीसगढ़ की नृत्यकारों की टोली, महाराष्ट्र के गायक एवं नृत्यकार भक्त, झांकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी। वहीं 5 दिसम्बर को हर वर्ष की तरह भंडारा (महाप्रसादी) होगी, जिसमें लाखों भक्त प्रसादी ग्रहण करेंगे।
इससे पहले रविवार को पत्रकार वार्ता में सागर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. भरत आनंद वाखले, मुंबई से आए मंदिर ट्रस्टी किरण पारासरे (मामाजी), अमरावती महाराष्ट्र के नीलेष अवस्थी एवं सागर मंदिर ट्रस्ट के सचिव डालचंद पटैल ने बताया कि हर वर्ष आयोजित वार्षिक उत्सवों के भंडारे में लाखों भक्त एक दिन में भंडारा ग्रहण करते है। ऐसी स्थिति में यहां विशेष सुरक्षा के इंतजाम भी रहेंगे।
व्यवस्थापक सतीष विश्वकर्मा, डॉ. हरीशंकर साहू, केएल नेमा, बीएन सोनी (दमोह), प्रमेन्द्र (गोलू) रिछारिया, शिवकुमार ताम्रकार, घनश्याम दुबे, महिला प्रभारी योगिनी वाखले, मनोज चौबे, सुधीर पलया, डॉ.अनिल साहू, डॉ. रजनीश विश्वकर्मा, प्रवीण जग्गी, नीतेश शर्मा और उत्तम पटेल आदि उपस्थित थे ।