8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस रेलवे स्टेशन में बड़ी ‘छिपकली’ ने मचाया आतंक, दहशत में यात्री

poisonous monitor lizards: बीना रेलवे स्टेशन पर इन दिनों जहरीले गोहेरा की बढ़ती संख्या से यात्रियों में दहशत है। प्लेटफार्म और पटरियों के पास इनका जमावड़ा खतरे को बढ़ा रहा है।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Akash Dewani

May 28, 2025

panic due to the increasing number of poisonous monitor lizards at Bina railway station of sagar in mp news

बीना रेलवे स्टेशन पर जहरीले गोहेरा की बढ़ती संख्या से यात्रियों में दहशत (फोटो सोर्स- AI)

mp news: मध्य प्रदेश के बीना रेलवे स्टेशन पर इन दिनों गोहेरा (poisonous monitor lizards) के कारण यात्रियों में दहशत में हैं। जहरीले जीवों के कारण यात्रियों को जान का खतरा भी बना हुआ है, इसकी जानकारी होने के बाद भी प्रबंधन उनकी सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रहा है। स्टेशन पर काम करने वाले वेंडरों ने बताया कि एक नंबर प्लेटफार्म पर पिछले कई दिनों से गोहेरा का आतंक हैं, जो कि प्लेटफार्म तक पहुंच जाते हैं।

यात्रियों में दहशत, वेंडर नहीं बेच रहे सामान

इन बड़ी छिपकलियों को लेकर यात्रियों में इतनी दहशत है कि एक नंबर प्लेटफार्म पर जाने से भी लोग डर रहे हैं। मंगलवार को स्टेशन पर इसका असर साफ दिखाई दिया। एक नंबर प्लेटफार्म पर जिस जगह पर गोहेरा थे, वहां की जिन लोगों को इसकी जानकारी थी वह वेंडर सामान बेचने के लिए भी जाने से कतरा रहे थे। इसके अलावा गोहेरा पटरियों के पास भी घूमते दिखाई दिए।

यह भी पढ़े - बड़ा खुलासा…. बढ़ते साइलेंट अटैक की वजह है कोरोना का ये वैरिएंट!

नहीं होती सफाई, झाड़ियों से पनप रहे जहरीले कीड़े

एक नंबर प्लेटफार्म से सटकर ही पेड़ व झाडिय़ां लगीं है, जिनकी लगातार सफाई न होने के कारण यह जहरीले जीव यहां पर डेरा डाले हुए हैं। यहां पर पुराने रेलवे आवास भी हैं, जो खंडहर होने के कारण भी यहां पर जहरीले जीव पनप रहे हैं।

ट्रेन में भी पहुंच सकते हैं यह जीव

अभी तक प्लेटफार्म पर घूम रहे यह जीव ट्रेन में भी पहुंच सकते हैं, जो यात्रियों को काट ले तो किसी की जान भी जा सकती है। लेकिन इसकी परवाह किसी अधिकारी के लिए नहीं है। इस प्लेटफार्म पर सागर, भोपाल के बीच चलने वाली अधिकांश ट्रेन आती हैं, जिनसे सैकड़ों की संख्या में यात्री यात्रा करते हैं, स्टेशन की पटरियों के नीचे बैठे इन जहरीले कीड़ों से ट्रेनों में यात्रियों को खतरा बना रहता है। इनके ट्रेनों में पहुंचने का भी अंदेशा बना रहता है। जिनसे लोगों को भी जान का खतरा रहता है।