यात्रियों में दहशत, वेंडर नहीं बेच रहे सामान
इन बड़ी छिपकलियों को लेकर यात्रियों में इतनी दहशत है कि एक नंबर प्लेटफार्म पर जाने से भी लोग डर रहे हैं। मंगलवार को स्टेशन पर इसका असर साफ दिखाई दिया। एक नंबर प्लेटफार्म पर जिस जगह पर गोहेरा थे, वहां की जिन लोगों को इसकी जानकारी थी वह वेंडर सामान बेचने के लिए भी जाने से कतरा रहे थे। इसके अलावा गोहेरा पटरियों के पास भी घूमते दिखाई दिए। यह भी पढ़े –
बड़ा खुलासा…. बढ़ते साइलेंट अटैक की वजह है कोरोना का ये वैरिएंट! नहीं होती सफाई, झाड़ियों से पनप रहे जहरीले कीड़े
एक नंबर प्लेटफार्म से सटकर ही पेड़ व झाडिय़ां लगीं है, जिनकी लगातार सफाई न होने के कारण यह जहरीले जीव यहां पर डेरा डाले हुए हैं। यहां पर पुराने रेलवे आवास भी हैं, जो खंडहर होने के कारण भी यहां पर जहरीले जीव पनप रहे हैं।
ट्रेन में भी पहुंच सकते हैं यह जीव
अभी तक प्लेटफार्म पर घूम रहे यह जीव ट्रेन में भी पहुंच सकते हैं, जो यात्रियों को काट ले तो किसी की जान भी जा सकती है। लेकिन इसकी परवाह किसी अधिकारी के लिए नहीं है। इस प्लेटफार्म पर सागर, भोपाल के बीच चलने वाली अधिकांश ट्रेन आती हैं, जिनसे सैकड़ों की संख्या में यात्री यात्रा करते हैं, स्टेशन की पटरियों के नीचे बैठे इन जहरीले कीड़ों से ट्रेनों में यात्रियों को खतरा बना रहता है। इनके ट्रेनों में पहुंचने का भी अंदेशा बना रहता है। जिनसे लोगों को भी जान का खतरा रहता है।