
सागर. ई-चालान को लेकर एक जरुरी खबर और अगर आपका भी ई-चालान कटा है और आपने उसका अभी तक भुगतान नहीं किया है तो ये जरुर पढ़ लें। दरअसल ई-चालान न भरने के कारण अब आप मुश्किल में पड़ सकते हैं या फिर ये भी हो सकता है कि अब आपकी गाड़ी कोर्ट से ही छूट पाएगी। दरअसल ई-चालान को हल्के में लेने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अब पुलिस सख्त रुख अख्तियार कर रही है।
ई-चालान को हल्के में न लें
सागर में अब पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर सख्ती बरतने जा रही है जिन्होंने ई-चालान आने के बाद भी उसका भुगतान नहीं किया है। जुर्माना वसूली के लिए पुलिस घर-घर जाकर वाहनों को जब्त करेगी और सीधे वाहन जब्त कर थाने ले जाएगी। इसके बाद जब्त वाहनों को कोर्ट से ही छुड़ाया जा सकेगा। बता दें कि सागर स्मार्ट सिटी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का ई-चालान घर भेज दिया जाता है, लेकिन वाहन मालिकों द्वारा इन्हें भरा नहीं जा रहा है। यहां ये भी बता दें कि ई-चालान का 1 महीने के अंदर भुगतान करना होता है, लेकिन सागर में काटे गए 1500 से अधिक ई-चालान का लोगों ने अभी तक जुर्माना नहीं भरा है।
ऐसे पता करें कि आपका ई-चालान तो नहीं कटा
वैसे तो अगर आपका ई-चालान कटता है तो आपको मैसेज के जरिए सूचना भेजी जाती है लेकिन अगर ऐसा नहीं है और फिर भी आपको ये आशंका है कि आपका ई चालान कटा है तो आप इसे घर बैठे चैक कर सकते हैं। आपको सबसे पहले https://echallan.mponline.gov.in/ वेससाइट पर जाना है और फिर अपनी गाड़ी का नंबर डालकर आप ये चैक कर सकते हैं कि कहीं आपका चालान तो नहीं कटा है। और अगर आपका चालान नहीं कटा होगा तो वहां पर चालान नाट फाउंड लिखा हुआ दिखेगा।
देखें वीडियो- बाघिन से जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ
Published on:
07 May 2023 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
