
पैरामेडिकल कोर्स को पीसीआई ने दी मंजूरी, इसी सत्र में शुरू होंगे डिप्लोमा कोर्स
सागर. पैरामेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने बीएमसी में पैरामेडिकल कोर्स शुरू करने की अनुमति दे दी है। सोमवार को बीएमसी डीन डॉ. जीएस पटेल भोपाल पहुंचे, जहां उन्होंने पीसीआई के समक्ष अपना प्रपोजल रखा। पीसीआई द्वारा डीन के तर्कों को सुनने के बाद कोर्स शुरू करने की मंजूरी दे दी है। बीएससी नर्सिंग कॉलेज शुरू होने के बाद बीएमसी के लिए यह दूसरी बड़ी सफलता है। साथ ही अभ्यर्थियों के लिए तकनीशियन बनने के लिए सागर में सरकारी संस्था मिलने वाली है। बता दें कि डीन डॉ. पटेल द्वारा इस कोर्स के लिए करीब ६ महीने से प्रयासरत थे। उनके ने इसका खाका तैयार कराया और पहले ही इसके लिए आवेदन कर दिया था।
-बैठक में तय होगी कोर्स की फीस
रजिस्ट्रेशन को मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन अभी कोर्स कौन-कौन से शुरू होना हैं। फीस का शुल्क क्या होगा। इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हुई है। मंगलवार को इसके लिए डीन डॉ. जीएस पटेल एक बैठक बुलाएंगे, जहां पर इन बातों पर चर्चा होगी। साथ ही तय होगा कि कौन कौन से कोर्स शुरू होंगे और कोर्स की फीस क्या होगी।
-डीएमएलटी के लिए मांगी 30 सीटें
जानकारी के अनुसार डिप्लोमा इन मेडिकल एंड लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी (डीएमएलटी) का कोर्स भी शुरू होगा। इसके लिए प्रबंधन ने 30 सीटें मांगी हैं।ओटी टेक्नीशियन और एनेस्थिेसिया तकनीशियन के 10-10 पद मांगे हैं। वहीं इसीजी, आर्थो सहित अन्य कोर्स के लिए सीटों का निर्धारण होना है। प्रबंधन ने पीसीआई से 100 सीट की मांग की है। हालांकि 6 से 7 कोर्स बीएमसी में शुरू होंगे।
-जबलपुर विवि की टीम आएगी निरीक्षण करने
अभी कोर्स को मंजूरी मिली है। इसके बाद डिप्लोमा कोर्स के लिए जबलपुर विवि की टीम निरीक्षण के लिए बीएमसी आएगी, जहां टीम फैक्ल्टी और केमिकल मटेरियल की स्थिति पता करेगी। टीम द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद कोर्स शुरू होंगे। जानकारी के अनुसार प्रबंधन को इसी सत्र में यह कोर्स शुरू हो जाने की उम्मीद है।
-ये सीटें बीएमसी ने मांगी
डीएमएलटी-30
ओटी टेक्नीशिन-30
एनेस्थिेसिया टेक्नीशियन-30
वर्जन
पीसीआई ने पैरामेडिकल कोर्स को मंजूरी दे दी है। कोर्स और फीस के निर्धारण के लिए आज बैठक में निर्णय होगा। जबलपुर विवि की टीम इसके बाद निरीक्षण के लिए आएगी। इसी सत्र में यह कोर्स शुरू हो जाएगा।
डॉ. जीएस पटेल, डीन बीएमसी
Published on:
19 Mar 2019 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
