15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरओबी पर जान जोखिम में डालकर गुज़र रहे राहगीर

राहतगढ़ बस स्टैंड आरओबी का मामला- कलेक्टर ने अधिकारियों से तलब की जानकारी सागर. राहतगढ़ बस स्टैंड रेलवे ओवरब्रिज से पिछले 23 सालों से स्थानीय लोग डर-डरकर निकल रहे हैं, क्योंकि अंधे मोड़ होने के कारण कोई भी कभी भी वाहन सामने आ जाता है। राहगीरों का कहना है कि सबसे ज्यादा परेशानी रात के […]

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Jul 02, 2025

राहतगढ़ बस स्टैंड आरओबी का 90 डिग्री का मोड़। 

राहतगढ़ बस स्टैंड आरओबी का 90 डिग्री का मोड़। 

राहतगढ़ बस स्टैंड आरओबी का मामला- कलेक्टर ने अधिकारियों से तलब की जानकारी

सागर. राहतगढ़ बस स्टैंड रेलवे ओवरब्रिज से पिछले 23 सालों से स्थानीय लोग डर-डरकर निकल रहे हैं, क्योंकि अंधे मोड़ होने के कारण कोई भी कभी भी वाहन सामने आ जाता है। राहगीरों का कहना है कि सबसे ज्यादा परेशानी रात के समय होती है, जब कोई तेज रफ्तार वाहन सामने से आता है तो खुद का वाहन साइड में खड़ा करना पड़ता है।

ये बोले लोग

- प्रतिदिन आरओबी से गुजरने वाले उद्यम राजपाल ने बताया कि यह बहुत ही खतरनाक है। मैं हमेशा अपने परिचितों से इस आरओबी से सावधानीपूर्वक जाने के लिए कहता हूं कि दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसमें सुधार कार्य कराया जाना बेहद जरूरी है।

- व्यापारी दीपक रोहड़ा का कहना है कि रात के समय सड़कों से तेज गति से वाहन गुजरते हैं। आरओबी बाइपास के रूप में भी उपयोग होता है जिसके कारण बाहर से आने वाले वाहनों के चालकों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। इसको व्यवस्थित किया जाना चाहिए।

जानकारी ले रहा हूं

आरओबी को लेकर यदि राशि जारी हुई थी, तो फिर क्या समस्या आ गई, इसकी संबंधित अधिकारियों से जानकारी ले रहा हूं। यदि राशि उपलब्ध होगी तो निश्चित रूप से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- संदीप जीआर, कलेक्टर