पार्किंग के हो उचित इंतजामबाजार में वाहन पार्किंग के लिए उचित इंतजाम होने चाहिए। शहर में कई बड़े सरकारी स्कूल हैं, जिनमें विद्यार्थियों की संख्या ना के बराबर हैं। इन स्कूलों में पार्किंग व्यवस्था बनाई जानी चाहिए। साथ ही धार्मिक शोभायात्रा का भी मुख्य बाजार में प्रतिबंध लगना चाहिए। इससे दो से तीन घंटे तक यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। सभी समाज के लोग रोड बंद करके मुख्य बाजार से शोभायात्रा निकालते हैं।
रमेश चौधरी, व्यापारी व्यवस्थित खड़े हो ऑटो रिक्शाशहर भर से कटरा पहुंचने वाले ऑटो रिक्शा व चैम्पियन वाहनों के कारण सडक़ों पर जाम लगता है। ऑटो-रिक्शा रोककर सवारियां बैठाने लगते हैं। सबसे ज्यादा अव्यवस्था मस्जिद से कीर्ति स्तंभ वाले मार्ग पर है। इससे पूरा व्यापार प्रभावित होती है।
रामजी दुबे, मेडिकल संचालक व्यापार हो रहा प्रभावित शहर के मुख्य बाजार में ही पार्किंग के इंतजाम नहीं है। अभी जो ग्राहक बाजार में आते हैं वे दुकानों के सामने ही मजबूरन गाडी़ पार्क कर देते हैं। आधा रोड गाडिय़ों की पार्किंग में बंद हो जाता है। कॉरिडोर से बड़े-बड़े वाहन का प्रवेश मुख्य बाजार में होने लगा है। ऐसे में व्यापार प्रभावित हो रहा है। खरीददारी के लिए लोग मकरोनिया क्षेत्र जाना उचित समझने लगे हैं।
संतोष सोनी मारूती, सराफा व्यापारी नहीं नजर आती हमारी दुकानें हाथ ठेले पर व्यापार चलाने वालों का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। एक परिवार के लोग फुटपाथ पर 5-5 दुकानें लगा रहे हैं, वहीं जो व्यापारी किराए से दुकान लेकर व्यापार कर रहा है उसका किराया भी नहीं निकल रहा है। फुटपाथ पर इतने अधिक व्यापारियों की दुकानें लग जाती हैं कि हमारी दुकानें नजर भी नहीं आती है।
देवेंद्र जैना स्टील, व्यापारी