30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए वर्ष पर घूमने बाहर जा रहे लोग, सबसे ज्यादा मथुरा व उज्जैन रुट पर यात्रा

ट्रेन में सीट के लिए करनी पड़ रही जद्दोजहद, नहीं मिल रहा रिजर्वेशन

less than 1 minute read
Google source verification
People going out for New Year's tour, most travel on Mathura and Ujjain route

People going out for New Year's tour, most travel on Mathura and Ujjain route

बीना. नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटन स्थलों के अलावा बड़ी संख्या में लोग परिवार और दोस्तों के साथ धार्मिक स्थल पर जाने के लिए एक्सप्रेस ट्रेन में बुकिंग करा रहे हैं। हालत यह है कि पिछले 15 दिनों से अधिकतर ट्रेन पूरी तरह से पैक हो चुकी हैं और वेटिंग का आंकड़ा 50 पार कर गया है। इन ट्रेन में फरवरी तक वेटिंग के हालात हैं। रेलवे का एक बार फिर यात्री सीजन शुरू होने जा रहा है। क्रिसमस के बाद एक बार फिर से नए साल के जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग देश के बड़े-छोटे पर्यटन स्थलों के साथ ही धार्मिक स्थानों पर जा रहे हैं, लोगों की पहली पसंद मथुरा, उज्जैन है, जहां के लिए सबसे ज्यादा लोग रिजर्वेशन करा रहे हैं।
अतिरिक्त कोच फिर भी वेटिंग
रेलवे ने यात्रियों की बढ़ रही भीड़ को देखते हुए कई एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त कोच भी लगाए हैं। बावजूद इसके वेटिंग के हालात अभी बने हैं। कई ट्रेन में अतिरिक्त कोच जनवरी से मार्च तक के लिए, तो कुछ ट्रेन में स्थाई कोच बढ़ाए गए हैं।
इन ट्रेन में वेटिंग, नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट
जंक्शन से गुजरने वाली जीटी एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, जबलपुर-ह. निजामुद्दीन एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस नो रुम, सचखंड एक्सप्रेस में नोरुम, दक्षिण एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, कांगो एक्सप्रेस आदि ट्रेन में वेटिंग बनी हुई है।
एक टिकट में तीन से चार रिजर्वेशन
उज्जैन व मथुरा जाने वाली कई एक्सप्रेस टे्रन में अन्य दिनों के अपेक्षा से अधिक रिजर्वेशन हो रहे है। एक-एक टिकट में तीन से चार लोग रिजर्वेशन करा रहे हैं। इसके अलावा जम्मू, कानपुर की ओर जाने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेन भी फुल हैं।

Story Loader