
युवा उत्सव में इस संदेश से लोग हुए लोटपोट
युवा उत्सव में मिमिक्री विधा ने किया लोटपोट
शासकीय महाविद्यालय में जिल स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन
रहली. महाविद्यालय में युवा उत्सव कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें जिले के 9 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपनी अपनी विधाओं का उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर स्वस्थ्य मनोरंजन किया। प्रभारी प्राचार्य अजित जैन ने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव की नाट्य विधाओं में मिमिक्री, हास्यनाटिका, मूकाभिनय, एकांकी का आयोजन हुआ जिसमें स्नातकोत्तर महाविद्यालय सागर, कन्या महाविद्यालय बीना, कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर, राजीव गांधी महाविद्यालय बंडा, महाविद्यालय गढाकोटा, महाविद्यालय मकरोनिया 2, स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीना, नेहरू महाविद्यालय देवरी एवं शासकीय महाविद्यालय रहली ने हिस्सा लिया। हास्यनाटिका फिप्टी फिप्टी, एवं मूककाभिनय ने सभी का मन मोह लिया और मिक्रिी में छात्र ने राहुल गांधी, प्रधानमंत्री मोदी की आवाज ने दर्शकों को हंसा हंसा कर लोट पोट कर दिया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि गढाकोटा महाविद्यालय के प्राचार्य एस एम पचौरी ने की।
इस दौरान डां. प्रवीण श्रीवास्तव,डां. मनोज जैन, डां राजू सेन, सुषमा चौरसिया, नेहा जैन, नेहा श्रीवास्तव, डां सुरभि अवस्थी, प्रेम बाबू, मुकेश काछव, टोनी, रामस्वरूप सेन, साहित्य जैन सहित छात्र संघ पदाधिकारी एवं छात्र छात्राऐं उपस्थित रहे।
Published on:
13 Oct 2019 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
