scriptज्यादा उत्पादन और कीट मारने क्षमता से ज्यादा डाल रहे कीटनाशक, रबी सीजन में डलेगी 35 हजार लीटर दवा | Pesticides are being used more than the capacity to kill pests and produce more, 35 thousand liters of medicine will be used in Rabi season | Patrika News
सागर

ज्यादा उत्पादन और कीट मारने क्षमता से ज्यादा डाल रहे कीटनाशक, रबी सीजन में डलेगी 35 हजार लीटर दवा

फसलें हो रहीं जहरीली, स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा असर

सागरJan 05, 2025 / 11:58 am

sachendra tiwari

Pesticides are being used more than the capacity to kill pests and produce more, 35 thousand liters of medicine will be used in Rabi season

फाइल फोटो

बीना. फसलों, सब्जियों के ज्यादा उत्पादन के लिए किसान कीटनाशक दवा, खाद का उपयोग जरूरत से ज्यादा कर रहे हैं, जिससे जमीन के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ रहा है। यदि किसान जागरूक नहीं हुए तो आने वाले समय में फसलें पूरी तरह से जहरीली हो जाएंगी। इस वर्ष सिर्फ क्षेत्र में रबी सीजन में गेहूं को छोड़कर अन्य फसलों में करीब 35000 लीटर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव होगा।
इस वर्ष चना, मसूर का रकबा 25 हजार हेक्टेयर है, जिसमें करीब 35000 लीटर कीटनाशक दवा का छिड़काव होगा, जिसकी कीमत 2 करोड़ 10 लाख रुपए है। नियमानुसर एक हेक्टेयर फसल में एक लीटर कीटनाशक दवा डलना चाहिए, लेकिन किसान मनमर्जी से ज्यादा दवा डालते हैं और दो बार की जगह तीन बार तक छिड़काव करते हैं, जिससे इसका असर फसलों के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। दवा का सीमित छिड़काव करने के लिए किसानों को जागरूक भी किया जाता है, लेकिन फिर भी किसान ज्यादा दवा डाल रहे हैं। इसके अलावा गेहूं की फसल में यूरिया का उपयोग भी ज्यादा होने से स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है।
बीना में हो रहा ज्यादा उपयोग
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डीएस तोमर ने बताया कि बीना क्षेत्र में दवाओं का उपयोग बहुत ज्यादा हो रहा है, जबकि एक हेक्टेयर में एक लीटर दवा का ही छिड़काव होना चाहिए। चना की फसल 30 से 35 दिन की होने पर ही कम असर वाली दवा का छिड़काव करें। साथ ही फलियां आने पर यदि इल्ली है, तो फिर से दवा डालें। कीटनाशक और खाद ज्यादा डालने से जमीन खराब हो रही है, जिसका असर कुछ वर्षों बाद दिखने लगेगा।
कब करें दवा का छिड़काव
कृषि वैज्ञानिक के अनुसार जैसे चना की फसल में दवा का छिड़काव करना है, तो पहले इल्ली की संख्या देखें। यदि एक वर्ग मीटर की फसल में एक से ज्यादा इल्ली हैं और ऐसी स्थिति फसल में चार-पांच जगह है, तो दवा का छिड़काव करें। साथ ही दवा दोपहर के बाद डालें, जिससे मित्र कीट कम मात्रा में मरते हैं। सुबह-सुबह मित्र किट निकलते हैं और दवा डालने से वह भी मर जाते हैं। वहीं, एक दवा के साथ दूसरी दवा मिलाकर छिड़काव न करें, यह फसलों के लिए हानिकारक है। यदि दो दवा डालने की जरूरत है, तो मिक्स दवा लेकर डालें।
यह बरतें सावधानी
जानकारों के अनुसार लोग स्वस्थ रहने के लिए गैर मौसमी सब्जी न खाएं, जो सब्जी घर लाते हैं उसे गुनगुने पानी से दो बार धोकर स्टोर करें। साथ ही बनाने के पहले फिर से इसे धोएं, धोने के बाद सब्जी का छिलका निकालें, गोभी व पत्ता गोभी बनाने के पहले काटकर गुनगुने पानी में डालें। हरे धनिया को भी दो बार धोना चाहिए।
एक्सपर्ट व्यू
कीटों की बढ़ रही प्रतिरोधक क्षमता
कृषि वैज्ञानिक आशीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दवाओं का ज्यादा छिड़काव करने से लागत तो बढ़ ही रही है, साथ ही कीटों की प्रतिरोधक क्षमता बढऩे से दवाओं का असर नहीं हो रहा है। दवा छिड़काव के बाद जो इल्ली बच जाती है और उनके अंडे से जो इल्ली बनती है उसपर यह दवा असर नहीं कर रही है। फल, सब्जी के साथ दवा के जो अवशेष शरीर में पहुंच रहे हैं, वह कैंसर, लीवर सहित पेट संबंधी अन्य बीमारियों को जन्म दे रहे हैं। जमीन कठोर हो रही है और मित्र कीट भी मर रहे हैं।

Hindi News / Sagar / ज्यादा उत्पादन और कीट मारने क्षमता से ज्यादा डाल रहे कीटनाशक, रबी सीजन में डलेगी 35 हजार लीटर दवा

ट्रेंडिंग वीडियो