
Plan not made to shift power poles on Kachha road
बीना. शहर के मुख्य मार्गों में से एक कच्चा रोड पर बिजली के खंभे बीच में आने के कारण लोगों को निकलने में परेशानी होती है। इसके बाद भी नपा ने आज तक इसके लिए कोई प्लान तैयार नहीं किया है। हाल यह है कि यहां पर दो वाहन एक साथ नहीं निकल पाते हैं। जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है। गौरतलब है कि कच्चा रोड शहर के मुख्य मार्गों में से एक है, जहां पर शुक्रवार को हाट बाजार भी लगता है, लेकिन इस सड़क पर लगे बिजली के खंभे सड़क चौड़ी होने के बाद बीच में आ गए हैं। इस स्थिति में जब लोग निकलते हंै तो उन्हें परेशान होना पड़ता है। नगरपालिका ने सबसे पहले मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत स्टेशन रोड पर चौड़ीकरण के साथ बिजली खंभों को शिफ्ट कराया था। उसके बाद खुरई रोड पर ओवरब्रिज का काम शुरू होने के बाद यहां भी बिजली लाइन को सड़क किनारे शिफ्ट किया गया है तो वहीं आगासौद रोड पर लाइन शिफ्ंिटग का काम शुरू होना है, लेकिन कच्चा रोड पर न तो पहले इस कार्य को कराया गया है न ही अभी कोई योजना इसे कराने के लिए नपा के पास है। नपा अधिकारियों की माने तो बजट के अभाव के कारण इस प्रकार के कामों को पूरा नहीं किया जा पा रहा है। इसके लिए विशेष बजट से ही काम किया जा सकता है।
दुर्घटना का रहता है डर
कच्चा रोड पर बिजली के खंभे बीच सड़क में होने के कारण यहां पर वाहन चालकों को इनसे बचकर निकलना पड़ता है। रात के समय इन खंभों से टकराने से किसी की जान भी जा सकती है। लाइन को शिफ्ट कराने के लिए सड़क पर पर्याप्त जगह है। लेकिन इसे कराने में नपा की कोई दिलचस्पी नहीं है।
Published on:
17 Dec 2020 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
