16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंगल का खास संयोग, राजा होंगे शनि और सूर्य मंत्री उथल-पुथलभरा भरा रहेगा नया साल

नए वर्ष में कई ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन

3 min read
Google source verification
Planets move new year in politics

Planets move new year in politics

सागर. वर्ष 2018 की विदाई की वेला आ गयी है। नए वर्ष 2019 के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
नववर्ष 2019 को लेकर हर किसी के मन में ढेर सारी आशाएं और सपने हैं। मंगलवार को सफला एकादशी के दिन से प्रारंभ हो रहा नया साल 2019 इसलिए खास है क्योंकि यह मंगलवार से शुरू होकर मंगलवार को ही समाप्त हो रहा है। साथ ही साल के पहले दिन और आखिरी दिन राहु प्रधान नक्षत्र पड़ रहा है। यह इस बात को इंगित कर रहा है कि नया साल उतार-चढ़ाव भरा रहेगा।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार वर्ष 2019 व हिन्दू कैलेंडर के हिसाब से विक्रम संवत 2076 (परिधावी संवत्सर) के राजा शनि हैं जबकि मंत्री सूर्य। दुर्गेश भी शनि हैं जबकि धनेश मंगल हैं। पांच अप्रैल से हिंदू नववर्ष प्रारंभ होगा, जिसका नाम प्रमाथी है। हिन्दू नववर्ष का राजा शनि और मंत्री सूर्य है। नए साल में प्राकृतिक आपदा और सूखे की स्थिति बनेगी। नए वर्ष में कई ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा।
शनि का राशि परिवर्तन 30 साल बाद धनु में होगा। शनि इससे पहले 18 दिसंबर 1987 को धनु राशि में थे अगली बार 8 दिसंबर 2046 को धनु राशि में आएंगे। बृहस्पति ग्रह वृश्चिक राशि से धनु में 29 मार्च को प्रवेश करेंगे। राहु का गोचर परिवर्तन कर्क से मिथुन राशि में 7 मार्च को होगा और केतु धनु में प्रवेश करेंगे। शनि के 1 मई 2019 तक मार्गी रहने से एवं सीधी चाल रहने से कई राशियों को फायदा मिलेगा। गुरु का स्थान परिवर्तन होने से देश की स्थिति काफी मजबूत होगी।

इन अंक वालों को होगा लाभ
पं. केशव महाराज ने बताया कि साल 2019 का कुल जोड़ 12 होता है। जो कि सूर्य प्रधान और चंद्र प्रधान अंकों से गुरु प्रधान अंक 3 का निर्माण कर रहा है। यह स्पष्ट संकेत दे रहा है कि जिनकी जन्मतिथि 1, 10, 19, 28, 2, 11, 20, 29, 3, 12, 21 और 30 है, उन्हें विशेष रूप से लाभ होने की संभावना है।

जैमिनी और केदार योग का संयोग
ज्योतिषी युग केअनुसार नव वर्ष की शुरुआत जैमिनी और केदार योग में हो रही है। शुक्र व चंद्रमा के एक साथ रहने से जैमिनी योग बना है जबकि सभीग्रहों का चार स्थानों पर रहने से केदार योग का संयोग बन रहा है।

मेष - मेष राशि वालों के लिए नए वर्ष की शुरुआत में हनुमान जी के दर्शन करना लाभप्रद रहेगा साथ में गुड़ चना का भोग लगाने से धन की वृद्धि होगी
वृष - वृष राशि वाले जातकों के लिए देवी आराधना करना और सफेद चीजों का दान करना लाभप्रद रहेगा।
मिथुन - मिथुन राशि वाले जातकों के लिए नए वर्ष की शुरुआत में भगवान गणेश की आराधना करना लाभप्रद रहेगा और
भगवान श्री गणेश को लड्डू का भोग लगावे।
कर्क - कर्क राशि वाले जातकों के लिए भगवान शिव की आराधना करना लाभप्रद रहेगा भगवान शिव को हल्दी युक्त दूध चढ़ावे सारी मनोकामना सिद्ध होंगी।
सिंह- सिंह राशि वाले जातकों के लिए नए वर्ष की शुरुआत में भगवान श्री राम की आराधना करना चाहिए।
कन्या- कन्या राशि वाले जातकों के लिए भगवान श्री गणेश की आराधना करना लाभप्रद रहेगा साथ में पीले रंग के पुष्पों का हार भगवान को समर्पित करें नए वर्ष के उपलक्ष में लाभ रहेगा।
तुला- तुला राशि वाले जातकों के लिए देवी आराधना करना बहुत फायदेमंद रहेगा साथ ही गौरी पूजन करें। गौरी पूजन करने से शारीरिक सुख और लक्ष्मी की प्राप्ति होगी।
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए सिंदूर वाले गणपति जी की आराधना करना बहुत लाभप्रद रहेगा साथ ही हनुमान जी की आराधना करना भी बहुत है लाभप्रद है।
धनु- धनु राशि वाले जातकों के लिए बृहस्पति भगवान का पूजन करना नए वर्ष के उपलक्ष में लाभप्रद रहेगा यदि चाहें तो सत्यनारायण भगवान की कथा भी कर
सकते हैं वह भी फायदेमंद है।
मकर- मकर राशि वाले जातकों को प्रशासनिक रूप से लाभ और राजा के द्वारा पूरे वर्ष फायदा होगा साथ ही अपने जीवन को सुखद बनाने के लिए शनि आराधना करें।
कुंभ- कुंभ राशि वाले जातकों के लिए प्रशासनिक लाभ राजा के द्वारा धन की प्राप्ति और नए
वर्ष के उपलक्ष में स्थानांतरण
का योग भी बनेगा।
मीन- विष्णु भगवान का पूजन करना बहुत लाभप्रद है । साथ ही शंख का पूजन करें यदि दक्षिणावर्ती शंख मिलता है तो दक्षिणावर्ती शंख का पूजन करें। लक्ष्मी
प्रसन्न होगी मनोकामना पूरी
होगी लाभ होगा।