
डीसिल्टिंग वाली राशि से झील के चारों ओर पाइपलाइन बिछाने की प्लानिंग
सागर. लाखा बंजारा झील की डीसिल्टिंग के कार्य के लिए जो राशि नगर निगम प्रशासन को मिली थी, अब उस राशि से झील के चारों ओर पाइपलाइन बिछाने की प्लानिंग की जा रही है। डीसिल्टिंग के लिए निगम को 2 करोड़ 60 लाख रुपए की राशि जून-2018 में मिली थी। महापौर अभय दरे ने बताया कि डीसिल्टिंग के कार्य के लिए बड़ी राशि की आवश्यकता है जबकि नालों का दूषित पानी झील में लगातार मिल रहा है। सीवर प्रोजेक्ट के बाद भी नालों का गंदा पानी झील में ही जाएगा, इसलिए जरूरी है कि झील के चारों ओर पाइपलाइन बिछाकर नालों के पानी को एकत्रित करके उसे पंप के सहारे शहर के बाहर फेंक दिया जाए। इससे झील में दूषित पानी मिलना बंद हो जाएगा।
दो दिन में तय हो जाएगा मामला
महापौर दरे ने बताया कि बुधवार की शाम सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पदाधिकारियों के साथ झील को लेकर बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में चर्चा होगी कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत एसएससीएल झील में क्या-क्या काम करने जा रही है, यदि उनके पास नालों के दूषित पानी को रोकने के लिए कोई प्लानिंग होगी तो फिर इस कंसेप्ट को ड्रॉप कर देंगे नहीं तो जल्द से जल्द इस दिशा में प्रयास शुरू किया जाएगा। इधर झील को लेकर ही गुरुवार को एक बड़ी टीम शहर पहुंच रही है जो इसके कायाकल्प के लिए शहर में बैठकर ही प्लानिंग बनाएगी।
Published on:
19 Dec 2018 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
