
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सागर जिले के बीना आ रहे हैं। उनका स्वागत बुंदेली परंपरा से किया जाएगा। पीएम को मंच तक लाने के लिए विशेष रथ भी तैयार किया गया है जिसमें बैठकर वे जनता से रूबरू होते हुए मंच तक पहुंचेगे। इस दौरान पीएम के स्वागत में रमतूला बजाया जाएगा। रमतूला बुंदेलखंड का प्रसिद्ध वाद्य यंत्र है जो शादी-ब्याह के साथ रणक्षेत्र में बजाया जाता है। इस परंपरा को कई कलाकारों ने आज भी सहेज कर रखा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली गुरुवार को विशेष विमान से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे, इसके बाद हेलीकाप्टर से बीना पहुंचेंगे। बीना में पीएम मोदी कुल 1 घंटा 10 मिनट रुकेंगे। इसी कार्यक्रम में नया प्रयोग किया जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी हेलीपेड से सीधे मंच पर जाने की जगह जनता के बीच से होते हुए मंच पर पहुंचेंगे। इसके लिए अधिकारियों ने एक विशेष रथ जैसा वाहन तैयार किया है। कार्यक्रम स्थल पर बने डोम में 126 सेक्टर बनाए गए हैं, इसमें से 64 सेक्टर से पीएम गुजरेंगे।
एक साथ कई पार्क का होगा शिलान्यास
पीएम मोदी गुरुवार को बीपीसीएल रिफाइनरी के विस्तारीकरण व पेट्रोकेमिकल प्लांट सहित अन्य औद्योगिक परिसरों का शिलान्यास करने आ रहे हैं। इस दौरान नर्मदापुरम के उर्जा एवं नवकरणीय उर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आइटी पार्क 3 और 4 इन्दौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6 इंडस्ट्रियल पार्क, जिसमें नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर मालवा और मक्सी का शिलान्यास शामिल हैं। साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे।
बीना में यह है खास
बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ की लागत से पेट्रोकेमिकल प्लांट में 15 हजार प्रत्यक्ष तथा 2 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। यह प्लांट 5 साल की अवधि में बनकर तैयार होगा, इसके पूर्ण होने से रिफाइनरी की क्षमता 7.8 मिलियन मीट्रिक टन प्रतिवर्ष से बढ़कर 11 एमएमटीपीए हो जाएगी। पेट्रोकेमिकल प्लांट की नवीन इकाई में उत्कृष्ट तकनीक वाले 1.2 एमएमटीपीए क्षमता के एथलीन क्रैकर कांप्लेक्स की स्थापना भी होगी। साथ ही डाउन स्ट्रीम पेट्रोकेमिकल संयंत्र भी स्थापित होगा।
ड्रोन, पैराग्लाइडर किए गए प्रतिबंधित
कलेक्टर दीपक आर्य ने 14 सितंबर को ग्राम हड़कलखाती (बीपीसीएल बीना रिफाइनरी सिक्यूरिटी कैम्पस) में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून एवं अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पर प्रतिबंध लगाया है। सुरक्षा को देखते हुए यह आदेश दिया गया है, जो 13 और 14 सितंबर को प्रभावशील किया गया है।
यह दिग्गज मौजूद रहेंगे
कार्यक्रम में केन्द्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, जिले के प्रभारी सहकारिता एवं लोक प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया, उद्योग नीति और निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह, सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया और महेश राय शामिल होंगे।
Updated on:
13 Sept 2023 05:30 pm
Published on:
13 Sept 2023 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
