
PM will perform Bhoomi Pujan of Petrochemical Hub on 14th September
बीना. बीपीसीएल के पेट्रोकेमिल हब का भूमिपूजन करने के लिए 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं और कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। यहां सबसे ज्यादा पार्किंग व्यवस्था बनाने पर अधिकारियों का ध्यान है, जिससे जाम जैसी स्थिति निर्मित न हो सके।
जानकारी के अनुसार पार्किंग क्षमता चार हजार वाहनों की रहेगी और तीन जगहों पर पर्किंग बनाई जाएगी। साथ ही व्हीआइपी पार्किंग रिफाइनरी रोड पर रहेगी। कमरौदिया गांव तरफ जाने वाले रोड से जोडऩे के लिए कार्यक्रम स्थल से रोड तैयार किया गया है, जहां रोड के दोनों तरफ बड़ी जगह है, जिससे वाहन खड़े करने में आसानी होगी। साथ ही कुरवाई रोड से सीधे दो रोड जोड़े जा रहे हैं, जहां से लोग कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे और यहां भी वाहन खड़े करने की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम को जोडऩे के लिए चारों तरफ से सड़क बनाई जा रही हैं और जिले के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम की तैयारियों पर नजर रखी जा रही है, जिससे कोई कमी न रहे। आमसभा के लिए तीन डोम तैयार किए जा रहे हैं, जिनकी क्षमता एक लाख से ज्यादा की बताई जा रही है, जिससे सभा में आने वाले लोगों को बैठने के लिए जगह मिल सके।
बारिश होती रही, तो होगी परेशानी
दो दिन से हो रही बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल पर हर तरफ कीचड़ फैल गई है और लगातार बारिश होने पर परेशानी होगी। कीचड़ खत्म करने और जगह समतल करने के लिए कोपरा डाला जा रहा है, लेकिन फिर भी कीचड़ फैला हुआ है।
दो किसानों के मकान का कराया सर्वे
प्रशासन ने सभा स्थल के पास बने किसान उमराव सिंह और जीवन धानक निवासी हड़कल खाती के मकान का भी सर्वे कराया है। उमराव के मकान की कीमत 2 लाख 19 हजार 520 रुपए और जीवन के मकान के दो हिस्सों में मूल्यांकन किया गया है, जिसकी कीमत 4 लाख 59 हजार 760 रुपए किया गया है। सुरक्षा या जगह की जरूरत होने पर इन मकानों के तोड़े जाने पर मूल्यांकन के अनुसार मुआवाजा दिया जाएगा। तहसीलदार सुनील शर्मा ने बताया कि अभी सिर्फ मूल्यांकन कराया गया है, जरूरत पडऩे पर आगे की कार्रवाई होगी।
Published on:
08 Sept 2023 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
