
Police arrested for robbing two passenger going along the railway line
बीना. झांसी आउटर से पैदल रेलवे स्टेशन आ रहे दो यात्रियों के साथ लूट, डकैती की घटना को अंजाम देने वाले छह आरोपियों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लूटा गया सामान बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेल हितेश चौधरी भोपाल, के निर्देशों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक शुभा श्रीवास्तव मार्गदर्शन में की गई।
घटना 16 जुलाई 23 की है, जब फरियादी कमल सिंह रघुवंशी निवासी विदिशा अपने साथी लखन सिंह के साथ रात 9.35 बजे बीना से ग्वालियर जाने के लिए रेलवे लाइन किनारे पैदल स्टेशन आ रहे थे। झांसी आउटर पर अंधेरे में करीब पांच लोग आए और चाकू मारने की धमकी देकर कमल का मोबाइल, एटीएम कार्ड और थैला छीन लेक गए। लखन से मोबाइल, नौ हजार रुपए और एक बैग लूट कर ले गए। जीआरपी ने प्रथम दृष्टया धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। आरोपियों तक पहुंचने के लिए टीम गठित कर अलग—अलग जगहों पर भेजी गईं। सीसीटीवी फुटेज सहित 25 संदेहियो से पूछताछ की गई और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में यश उर्फ पोलो पिता महेन्द्र माली 18 वर्ष निवासी मढ़िया वार्ड बीना, धर्मेन्द्र पिता सुखनंदन प्रजापति 21 वर्ष निवासी इंद्रागांधी वार्ड, अंकित उर्फ छोटू पिता परमानंद सेन 19 वर्ष निवासी साईंधाम कॉलोनी बीना, सुरेन्द्र पिता हरिकिशन अहिरवार 29 वर्ष निवासी साईंधाम कॉलोनी बीना, अंकित पिता महेन्द्र राजपूत 22 वर्ष निवासी मनोरमा वार्ड बीना और राहुल पिता हरिशंकर राय 33 वर्ष निवासी खिरिया वार्ड को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से चाकू और दो मोबाइल कीमत तीस हजार रुपए, नकद पांच हजार रुपए बरामद किए हैं। आरोपियों पर धारा 392, 395 के तहत कार्रवाई की गई है। सामान खरीदने वाले अंकित और राहुल को जेल भेज दिया गया है और अन्य आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड मांगी गई है।
इनका भूमिका रही सराहनीय
कार्रवाई में थाना प्रभारी एमपी ठक्कर के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक मूलचंद, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, लवकुश सिंह, खिलान सिंह, आरक्षक राकेश नरवरिया, सचिन श्रीवास्तव, शिवम तोमर, जितेन्द्र सिंह, रिषी, मुख्यत्यार सिंह, सतीश मौर्य, चंद्रेश यादव, सायबर सेल से सहायक उपनिरीक्षक नरेन्द्र रावत, आरक्षक शैलेन्द्र चौधरी की भूमिका सराहनीय रही।
Published on:
03 Aug 2023 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
