
मकरोनिया थाना प्रभारी की शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे अधिवक्ता
सागर. जिला अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता सोमवार दोपहर एसपी कार्यालय पहुंचे। अधिवक्ताओं एसपी से मकरोनिया टीआई रावेन्द्र सिंह चौहान की शिकायत की। अधिवक्ताओं ने बताया अधिवक्ता अंशित बलैया एक मामले में अपने पक्षकार की पैरवी करने मकरोनिया थाने गए थे, जब वहां से वापस आए तो पता चला उनके पक्षकार के साथ ही उन पर भी मकरोनिया थाना पुलिस द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जिला अधिवक्ता संघ की अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा इस मामले में पुलिस थाने में लगी सीसीटीवी कैमरा और जहां भी घटना हुई सभी जगह सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई। जिसमें कहीं भी अधिवक्ता अंशित बलैया द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न नहीं की गई। थाना प्रभारी द्वारा झूठा मामला बनाया गया। ज्ञात हो कि विगत दिनों मकरोनिया नगर पालिका की टीम ने ज्योति नगर में आवारा कुत्तों को पकड़ा था। आरोप है कि आवारा कुत्तों को पकडऩे के दौरान नगर पालिका की टीम ने धनंजय नगोत्रा की गैरमौजूदगी में उनके घर में घुसकर उनके पालतू कुत्ता को भी पकड़ कर ले गए थे। जिसका धनंजय नगोत्रा ने विरोध किया था। वहीं नगर पालिका का कहना है वार्ड के लोगों ने आवारा कुत्तों से होने वाली परेशानियों की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की थी जिससे यह कार्रवाई की गई थी।
Published on:
02 Sept 2025 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
