सागर।ध्वनि और वायु प्रदूषण नापने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहर में एडवांस सिस्टम लगाएगा। इसके लिए बोर्ड दीपावली के एक दिन पहले और एक दिन बाद प्रदूषण का स्तर जांचेगा, ताकि इसके खतरनाक पहलुओं का अध्ययन किया जा सके। बोर्ड ने नए सिरे से ध्वनि प्रदूषण की पहचान के लिए शहर के कटरा क्षेत्र को चिन्हित किया है। इससे हमारी रैंकिंग भी तय होगी।