
Preparation of FIR on those who embezzle PM housing amount
बीना. पीएम आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए दी गई राशि का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ नपा ने एफआइआर की तैयारी कर ली है। संबंधित लोगों के लिए कई बार नोटिस देने के बाद भी मकान का निर्माण नहीं कराया गया है, जिससे बैंक अकाउंट को भी होल्ड करा दिया गया है। पीएम आवास के तहत वर्ष 2016-17 में श्रवण पिता जयराम नाहर, ममता पति दिनेश गोस्वामी, गुड्डीबाई पति गजराज रैकवार, चंदाबाई पति प्राणसिंह सेन, नासिर खां पिता ताज मोहम्मद के लिए मकान बनाने एक-एक लाख रुपए की पहली किस्त दी गई थी। किस्त मिलने के तीन साल गुजर जाने के बाद भी किसी ने भी मकान का निर्माण शुरू नहीं किया और सरकारी राशि का दुरुपयोग किया है। नपा ने नोटिस भी दिए फिर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। काम शुरू नहीं करने के कारण नपा अधिकारियों के निरीक्षण के बाद उन्हें दूसरी किस्त नहीं दी गई। इस वजह से अब नपा ने संबंधित लोगों पर एफआइआर दर्ज कराने के लिए पुलिस के लिए पत्र भी लिखा है, जिस पर जल्द ही कार्रवाई हो सकती है। इन हितग्राहियों के अकाउंट होल्ड करने के लिए बैंकों के लिए भी लिखा है।
कई लोगों ने दूसरी किस्त के बाद किया काम बंद
इनके अलावा पीएम आवास की दूसरी किस्त मिलने के बाद भी कई लोगों ने मकान निर्माण का कार्य बंद कर दिया है। जिनके खिलाफ भी नपा कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
Published on:
27 Sept 2022 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
