
पुजारी शादी का दबाव बनाकर दे रहा था धमकी इसलिए परेशान होकर मां-बेटी ने खाया था जहर
सागर. गोपालगंज थानांतर्गत यादव कॉलोनी निवासी महिला द्वारा बेटी के साथ जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश के मामले में पुलिस ने बिलहरा क्षेत्र से एक युवक को हिरासत में लिया है। युवक खुरई-थावरी के एक मंदिर में पूजा-पाठ करता है और करीब दो साल से महिला के यादव कॉलोनी स्थित घर में भी पूजा करने आता-जाता था। पुलिस के अनुसार युवक परिवार की नाबालिग किशोरी से विवाह करने का दबाव बना रहा था। कुछ दिन पहले भी परिवार के सदस्य थाने पहुंचे थे लेकिन लोकलाज के चलते शिकायत वापस ले ली थी। मंगलवार को युवक ने शादी न करने पर मां-बेटी को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी थी जिससे दोनों घबरा गईं और जहरीला पदार्थ गटक लिया था। मकरोनिया के निजी अस्पताल में अभी भी मां-बेटी का उपचार जारी है।
गोपालगंज थाना प्रभारी एसआई नीरज जैन ने बताया कि जहर खाने के कारण गंभीर हालत में मां-बेटी को पहले जिला अस्पताल और फिर मकरोनिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला की हालत में सुधार है जबकि किशोरी की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। महिला और उसके भाई से घटनाक्रम के संबंध में बात करते हुए छेड़छाड़, धमकाने का अपराध दर्ज कर खुरई थावरी चौकी बिलहरा के एक युवक अभिषेक पटैरिया (28) को हिरासत में लिया है।
बताया जाता है कि अभिषेक पूजा- पाठ करने अकसर महिला के घर आता-जाता था। इस बीच वह किशोरी को पसंद करने लगा। अभिषेक उम्र और जाति के अंतर के बाद भी नाबालिग से शादी करने की जिद कर रहा था। महिला ने जब इसके लिए मना किया तो वह धमकी देने लगा। धमकियों से परेशान होकर कुछ दिन पहले ही परिजन थाने पहुंचे थे लेकिन समझौता होने से शिकायत वापस लेकर लौट आए। दो दिन युवक ने भी कोई हरकत नहीं की लेकिन मंगलवार सुबह उसने फिर मोबाइल पर कॉल कर महिला और किशोरी से शादी करने की बात की। उसने दोनों को जान से मारने की धमकी देकर दबाव भी बनाया। कई दिनों से तनाव झेलकर परेशान महिला और किशोरी इससे घबरा गए और दोनों ने घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया।
Published on:
31 Oct 2019 07:55 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
