
school_0bfef9
मान्यता नवीनीकरण के लिए स्कूलों को करना होगा नियमों का पालन
सागर. निजी स्कूलों का संचालन करने के लिए अब उन्हें नवीन मान्यता नियमों पर खरा उतरना जरूरी है। जिले में नवीन मान्यता के लिए प्राप्त प्रकरणों में से 74 स्कूलों के प्रकरण अमान्य कर दिए गए हैं। शासन के नियमों पर खरे नहीं उतरने वाले स्कूलों की मान्यता निरस्त की गई है। अब नवीन मान्यता के आवेदन करने के लिए इन स्कूलों को समस्त नियमों के लिए पूरा करना होगा। इस बार मान्यता के लिए 5 वर्ष का रजिस्र्टड किरायानामा जरूरी कर दिया है, ऐसे में निजी स्कूलों के संचालक मान्यता के निमयों का विरोध भी कर रहे हैं। स्कूल संचालकों का कहना है कि मनमाने नियम बनाकर परेशान किया जा रहा है। यदि ये नियम लागू हुए तो बड़ी संख्या में निजी स्कूलों में ताले डल जाएंगे।
जिले के स्कूलों में पर्याप्त जगह, खेल मैदान और लैब आदि की कमी पाए जाने पर नवीन मान्यता के प्रकरणों को अमान्य किया गया है। कई स्कूल किराए की बिल्डिंग में संचालित किए जा रहे हैं। जगह की कमी के चलते दो-दो शिफ्ट में स्कूल लग रहे हैं। अभिभावकों से खेल के शुल्क के साथ अतिरिक्त सुविधाएं के नाम पर फीस वसूली हो रही है, लेकिन सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
ये हैं स्कूल संचालित करने के नियम
शहर के इन स्कूलों के प्रकरण हुए अमान्य
बाबू राव मेमोरियल स्कूल, सागर
आजाद हाईस्कूल, कटरा बाजार
विश्व भारती हाईस्कूल, सुभाषनगर
भारती विद्यामंदिर स्कूल, अंबेडकर वार्ड
ओम हाईस्कूल, भगत सिंह वार्ड
सेंट फ्रांचिस हाईस्कूल सागर, श्यामपुरा
कैंप्यिन पब्लिक हाईस्कूल, संत रविदास वार्ड
जय जागृति हाईस्कूल, संत रविदास वार्ड
सावित्री शिक्षा निकेतन, रश्विंकर वार्ड
योगेश्वर हाईस्कूल, सुभाषनगर
तिलक हाईस्कूल, नेहानगर सागर
आनंद मार्ग हाईस्कूल, नेहानगर
गल्र्स पाठशाला हाईस्कूल, सदर बाजार
आदर्श सरस्वती शिशु मंदिर, शिवाजी नगर
सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल, शिवाजी नगर
गणेश वर्णी बाल शंकर हाईस्कूल, लक्ष्मीपुरा
किड्स एकेडमी स्कूल, तिली
वेंडी पब्लिक स्कूल, अशोक रोड
आदित्य विद्या मंदिर हाईस्कूल, आनंद नगर
झूलेलाल हाईस्कूल, संत कंवरराम वार्ड
लोटस पब्लिक स्कूल, सिंरोजा
नवीन मान्यता के नियम ना पालन करने वाले स्कूलों के प्रकरण को अमान्य किया गया है। स्कूलों को संचालित करने के लिए पर्याप्त भूमि का अभाव है। विद्यार्थियों को सुविधाएं नहीं मिल रही है। खेल मैदान नहीं है। तीन-तीन मंजिल में स्कूल संचालित हो रहे हैं, लेकिन खेल मैदान के लिए जगह नहीं है।
मनीष वर्मा, जेडी
जिन स्कूलों के प्रकरण को अमान्य लिया गया है वे स्कूल लोक शिक्षण संचालनालय में अपील करेंगे। नियम के अनुसार स्कूलों को कमी-पूर्ति के लिए 15 दिन का समय दिया जाना था, लेकिन बगैर बातचीत के प्रकरण निरस्त कर दिए गए।
धमेंद्र शर्मा, प्रदेश सेवा संगठन अध्यक्ष
Published on:
04 Feb 2025 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
