
- ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की परिकल्पना सागर में सागर होगी
- बिजली कंपनी को उद्योगों के लिए सेपरेट फीडर लगाने के निर्देश दिए
- जिला प्रशासन, एमपीआइडीसी और उद्योगपतियों के बीच कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक
सागर. सागर में 27 सितंबर को प्रस्तावित रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव को लेकर जिला प्रशासन और एमपीआइडीसी के अधिकारियों ने उद्योगपतियों से चर्चाओं का दौर शुरू कर दिया है। बैठक में कलेक्टर संदीप जी आर ने सागर जिले के प्रमुख उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि उन्होंने जो बातें कहीं हैं, उन सभी बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस परिकल्पना के आधार पर सिंगल विंडो क्लीयरेंस से सभी प्रक्रियाओं को सरल किया जाएगा। सभी प्रकार की अनुमतियों से लेकर सारी प्रक्रिया एक सिंगल विंडो से पूरी हो जाएगी। बैठक की शुरुआत में सागर जिले के उद्योगपतियों ने उद्योगों की स्थापना में आने वाली चुनौतियों से अधिकारियों को अवगत कराया था और उन्हें अपनी परेशानियां बताईं थीं।
कलेक्टर ने कहा कि सागर के सिद्धगुंवा औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से संबंधित सभी मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने एमपीइबी के चीफ इंजीनियर को निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्र में सेपरेट फीडर के माध्यम से निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जल निगम के जीएम गौरव सिंघई को निर्देश दिए कि जलापूर्ति की भी उचित व्यवस्था की जाए ताकि उद्योगों के संचालन में कोई परेशानी न आए।
उद्योगपतियों से चर्चा के बाद अधिकारियों ने कहा कि हमें अपने उद्योगों को नेक्स्ट लेवल पर लाना है। सागर के उत्पादों को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए काम करना होगा। इसके लिए शासन, प्रशासन द्वारा संपूर्ण मदद की जाएगी। प्रक्रियाओं को सरल करते हुए ई-कॉमर्स के माध्यम से लोकल प्रोडक्ट्स को ग्लोबल मार्केट तक पहुंचाया जा सकता है।
बैठक में चर्चा हुई कि प्राकृतिक संसाधनों के सीमित उपयोग और इसके विकल्प पर विचार करना होगा। हम सभी का फर्ज है कि हम पर्यावरण संरक्षण की ओर भी ध्यान दें। इसके लिए अपनी औद्योगिक इकाइयों में सोलर प्लांट्स व रेनवाटर हार्वेस्टिंग जैसे उपक्रम अपनाए जाएं, इससे जहां एक ओर आपका बिजनेस कॉस्ट इफेक्टिव बनेगा, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कार्य किया जा सकेगा। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, जीएम डीआइसी मंदाकिनी पांडे, एमपीइबी सीई डीएन चोकेकर, जीएम जल निगम गौरव सिंघाई समेत जिले के प्रमुख उद्योगपतियों की उपस्थिति रही।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सागर में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव-2024 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक 9 सितंबर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में दोपहर 12.30 बजे आयोजित होगी। बैठक में संभागायुक्त, आइजी, कलेक्टर, एसपी, हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय की कुलपति समेत संभागीय व जिला स्तरीय अधिकारी शामिल होंगे। बैठक के तहत कॉन्क्लेव में किए जाने वाले कार्य, विभाग के जरिए प्रस्तुत की जानी वाली प्रदर्शनी के संबंध में चर्चा व तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।
Published on:
06 Sept 2024 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
