सागर. दाल मिल संचालक और अनाज एवं दलहन व्यापारी संघ अध्यक्ष पर उनके पुराने मैनेजर ने बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। इसकी शिकायत भी मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर पीडि़त द्वारा की गई है। मामले में लोधी क्षत्रिय महासभा भी सक्रिय हो गई है और पदाधिकारियों ने मिल संचालक पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी अधिकारियों को दी है।
लोधी क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता मंगलवार दोपहर भगतसिंह वार्ड में रहने वाले रंजीत लोधी (32) के साथ एसपी अभिषेक तिवारी से मिलने पहुंचे थे। एसपी के बाहर होने की वजह से कार्यकर्ताओं से एएसपी ज्योति ठाकुर ने मुलाकात की। इस दौरान रंजीत लोधी ने उन्होंने बताया कि वह कई वर्षों तक अनाज एवं दलहन व्यापारी संघ अध्यक्ष महेश साहू और रमेश साहू की दाल मिल में मैनेजर के रूप में काम करता रहा। उसे वहां प्रतिमा 6 हजार रुपए दिए जाते थे। वेतन न बढ़ाने पर उसने नौकरी छोडऩे का कहा तो पिछले दिनों संचालकों के इशारे पर बालाजी कांटा के पास से पकड़कर ले जाया गया और मिल में तीन दिन बंधक बनाकर मारपीट की गई फिर धमकाते हुए छोड़ दिया गया। इस बीच लोधी क्षत्रिय महासभा की मदद से वहं एसपी ऑफिस पहुंचा है।
एएसपी ज्योति ठाकुर, हेड क्वार्टर डीएसपी मयंक सिंह चौहान ने उनकी शिकायत सुनने के बाद प्रकरण में जांच कराते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। उधर महासभा के पदाधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द न होने पर विरोध व आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।उधर दाल मिल संचालक व अनाज-दलहन व्यापारी संघ अध्यक्ष महेश साहू ने आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना था आरोपी को कुछ समय पहले हेराफेरी करते पकड़े जाने पर उसे नौकरी से निकाल दिया। इसी वजह से उन पर आरोप लगाकर फंसाने की साजिश रची जा रही है।