24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांसी स्टेशन पर यार्ड में मालगाड़ी के पहिए उतरने से रेल यातायात प्रभावित

केरला एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन डायवर्ट कर चलाईं

2 min read
Google source verification
Rail traffic affected due to goods train landing in yard at Jhansi station

Rail traffic affected due to goods train landing in yard at Jhansi station

बीना. झांसी स्टेशन पर यार्ड में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इस वजह से बीना-झांसी रेलवे ट्रैक घंटों तक बाधित रहा। केरला एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेन को बीना स्टेशन पर रोककर रखा गया और फिर गुना रुट से ग्वालियर की ओर चलाया गया।
जानकारी के अनुसार झांसी यार्ड में सुबह 5.30 बजे मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए थे, इससे अप-डाउन लाइन बंद हो थी और इस दौरान ट्रैक से कोई भी ट्रेन नहीं चलाई जा सकी। सुबह 5.54 बजे केरला एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आकर खड़ी हो गई, लेकिन रुट बाधित होने के कारण यह ट्रेन स्टेशन से 9.15 बजे गुना रुट से नई दिल्ली के लिए गई। इस दौरान जिन लोगों को झांसी स्टेशन की यात्रा करनी थी, उन्हें बीना में ही उतरना पड़ा और यातायात क्लीयर होने तक स्टेशन पर ही ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। कोयंबटूर से बांदा जाने के लिए झांसी की यात्रा कर रहे नीरज ने बताया कि उन्हें केरला एक्सप्रेस के काफी देर बीना स्टेशन पर खड़े रहने के बाद यह जानकारी मिली की यह ट्रेन झांसी नहीं जाएगी। इसलिए बीना स्टेशन पर उतरे, लेकिन यात्रा का टिकट रेलवे ने निरस्त नहीं किया। इस दौरान यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। केरला एक्सप्रेस के अलावा रेनिगुंटा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस महादेवखेडी-गुना-ग्वालियर होते हुए गई। विशाखापटनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस महादेवखेडी-गुना-कोटा-मथुरा, कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस महादेवखेडी-गुना-कोटा-मथुरा, तिरुपति-निजामुद्दीन एक्सप्रेस महादेवखेडी-गुना-कोटा-मथुरा, पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस महादेवखेडी-गुना-कोटा-मथुरा के रास्ते चलाई गई।
अचानक प्लेटफॉर्म बदलने से मची अफरा-तफरी
मंगलवार को शहर सहित आसपास से बड़ी संख्या में लोग श्री बागेश्वर धाम की यात्रा करते हैं। बड़ी संख्या में लोग चार नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए, लेकिन प्लेटफॉर्म पर केरला एक्सप्रेस के खड़े होने के कारण महामना के प्लेटफॉर्म में बदलाव कर उसे दो नंबर प्लेटफॉर्म पर लाया गया, जिससे यात्री एक तरफ से दूसरी तरफ जाने में परेशान हुए। इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग व महिलाओं के लिए हुई।