scriptऊबड़-खाबड़ प्लेटफाॅर्म पर उतर रहे रेल यात्री, डेढ़ साल में पूरे नहीं हुए 22 करोड़ के कार्य | Patrika News
सागर

ऊबड़-खाबड़ प्लेटफाॅर्म पर उतर रहे रेल यात्री, डेढ़ साल में पूरे नहीं हुए 22 करोड़ के कार्य

एक्सटेंशन देने के बाद भी कार्य पूरा नहीं, अब अगस्त 2025 तक बढ़ाई डेट सागर. रेलवे स्टेशन पर चल रहे 22 करोड़ रुपए के कायाकल्प कार्य रेलवे यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं। नए साल में भी यात्रियों को ऊबड़-खाबड़ प्लेटफाॅर्म से परेशानियां झेलनी पड़ेंगी। बार-बार एक्सटेंशन देने के बाद भी दिसंबर […]

सागरJan 03, 2025 / 07:52 pm

नितिन सदाफल

मुख्य द्वार का स्ट्रक्चर बांस की बल्लियों पर टिका

मुख्य द्वार का स्ट्रक्चर बांस की बल्लियों पर टिका

एक्सटेंशन देने के बाद भी कार्य पूरा नहीं, अब अगस्त 2025 तक बढ़ाई डेट

सागर. रेलवे स्टेशन पर चल रहे 22 करोड़ रुपए के कायाकल्प कार्य रेलवे यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं। नए साल में भी यात्रियों को ऊबड़-खाबड़ प्लेटफाॅर्म से परेशानियां झेलनी पड़ेंगी। बार-बार एक्सटेंशन देने के बाद भी दिसंबर तक कार्य पूरे नहीं हुए तो अब अगस्त 2025 तक मियाद बढ़ा दी गई है। पिछले डेढ़ साल से सागर रेलवे स्टेशन बदहाल बना हुआ है। 5 हजार से अधिक यात्री हर दिन परेशान हो रहे हैं। प्लेटफाॅर्म की जर्जर हालत से यात्री घायल तक हो जाते हैं और रेलवे को कोसते हैं। पार्किंग व्यवस्था चौपट है, प्लेटफाॅर्म पर सीमेंट, रेत-गिट्टी पड़ी है, ग्रेनाइट का कार्य बाकी है। वाॅटर स्टैंड चालू नहीं हैं, मुख्य द्वार का स्ट्रक्चर बांस की बल्लियों पर टिका हुआ है।

2 बार दिया एक्सटेंशन, कार्य आज भी अधूरा

जानकारी के अनुसार नवंबर-दिसंबर 2023 में कायाकल्प प्रोजेक्ट के कार्य शुरू हुए थे। प्रारंभ में प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन के प्लेटफाॅर्म को 50 सेमी ऊंचा उठाना था और कुछ छोटे-छोटे कार्य होना था, लिहाजा लागत कम थी, लेकिन बाद में कार्य के साथ राशि बढ़ती गई, कार्य तो समय पर नहीं हुए लेकिन रेलवे स्टेशन की स्थिति बदहाल हो गई। मई-जून 2023 में 3 माह का एक्सटेंशन दिया गया, फिर अक्टूबर में दूसरा एक्सटेंशन दिया लेकिन फिर भी कार्य पूरा नहीं हो पाया।

ये गड़बड़ियां:प्लेटफाॅर्म की हाइट बढ़ाई लेकिन टीन शेड नहीं किया ऊपर

– प्रबंधन भले 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने की बात कह रहा है, लेकिन एक भी कार्य ऐसा नहीं है जिसे पूर्ण दिखाया जा सके। स्टेशन का फ्रंट ही जर्जर हालात में है।
– प्रवेश द्वार से लेकर तमाम कक्ष में कार्य चल रहे हैं। प्लेटफाॅर्म के टाइल्स उखड़े हैं। मुख्य द्वार का रैम्प गलत बना दिया गया, अधिकारियों ने फटकार भी लगाई। 50 सेमी प्लेटफाॅर्म ऊपर उठाया तो हाइटेंशन वायर करीब आ गया है लेकिन शेड ऊपर नहीं किया गया।

एफआरओबी भी कायाकल्प कार्य में हुआ शामिल

बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक और दो बीच बने फुट ओवरब्रिज में छेद हो जाने के कारण अब नया एफआरओबी निर्माण को भी कायाकल्प कार्य में शामिल किया गया है। 23 जुलाई से आरओबी भी बंद है इससे यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए लोगों को आधा किमी का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

स्टेशन पर यह कार्य होने हैं

-आकर्षक एंट्री द्वार बनाया जा रहा।
-प्लेटफाॅर्म पर लिफ्ट व एक्सीलेटर की सुविधा।
-नए एफओबी निर्माण कार्य।
-पार्किंग की नई व्यवस्था।
-बढ़ी संख्या में सीसीटीवी लगाए जाएंगे।

– सागर स्टेशन पर 60 प्रतिशत कार्य पूरा होने की जानकारी है, स्टेशन पर एफआरओबी की समस्या भी है, अब सभी कार्य अगले साल अगस्त माह में पूरा होने की संभावना है, कार्य पूरे होनें पर यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी।
हर्षित श्रीवास्तव, सीपीआरओ जबलपुर मंडल।

Hindi News / Sagar / ऊबड़-खाबड़ प्लेटफाॅर्म पर उतर रहे रेल यात्री, डेढ़ साल में पूरे नहीं हुए 22 करोड़ के कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो