
Raksha Bandhan Rakhi Bazar traffic disorder
सागर. रक्षाबंधन पर शहर के मुख्य बाजारों में भीड़ बढ़ते ही शुक्रवार को ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई। 24 अगस्त से 26 अगस्त तक बाजार में चार पहिया, ऑटो-चैम्पियन का प्रवेश प्रतिबंधित करने का ट्रैफिक पुलिस का दावा नाकाम साबित हुआ। इससे दोपहर बाद कटरा, गुजराती बाजार, निगम मार्केट में खरीदारी करने पहुंचे लोग विशेषकर महिलाओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ऑटो-चैम्पियन की मनमानी से परकोटा वन वे से राधा तिराहा, बड़ा बाजार से तीन बत्ती और नमक मंडी से परकोटा वन-वे के बीच बार-बार जाम की स्थिति बनती रही लेकिन इसे संभालने कहीं भी पुलिसकर्मी मुस्तैद नजर नहीं आए। एेसी ही स्थित बाजार में बदमाशों की सक्रियता को रोकने के लिए किए गए सुरक्षा इंतजामों की रही।
व्यवस्था के दावे पर भारी मनमानी पाॢकंग
रक्षा बंधन के त्यौहार पर बाजार में खरीदारी बढऩे से खासी भीड़ रहती है। इसको देखते हुए गत दिवस ट्रैफिक पुलिस द्वारा बाजारों के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया गया था। इसमें लोगों से भी सहयोग की अपील की गई थी लेकिन प्लान का पहला ही दिन आम नागरिकों के लिए मुश्किल भरा रहा। ट्रैफिक डीएसपी संजय खरे के विभागीय कार्य से शहर से बाहर होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल रही। किसी भी ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने व्यवस्था को संभालने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसका नतीजा रहा कि न तो कहीं वन-वे का पालन कराया गया और न ही मनमानी पाॢकंग को रोकने कोई पहुंचा। जिसे जो समझ आया लोग वैसे आते-जाते रहे।
प्लान लागू कराया है
ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए प्लान लागू कर निर्देशित किया गया है। दोपहर में शिकायत मिलने पर ऑटो-चैम्पियन को तीन मडि़या से आगे बढऩे से रुकवाया गया था। शनिवार-रविवार को व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रहेगी।
संजय खरे, डीएसपी ट्रैफिक सागर
इस बार १५ करोड़ का होगा कारोबार!
सागर. रक्षाबंधन का त्यौहार रविवार को मनाया जाएगा। दो दिनों में ही कारोबारियों को कमाई का आकड़ा 15 करोड़ के पार जाने की उम्?मीद है। शुक्रवार को दिनभर बाजार में भीड़-भाड़ रही। शाम के समय कटरा बाजार, सिविल लाइन, नगर निगम और बड़ा बाजार इलाके में पैर रखने को जगह नहीं रही। खासकर राखियों की खरीदी परवान पर दिखी। राखी, कपड़ा, गिफ्ट आइटम, मिठाइयां और चांदी की खरीद बाजार में चमक बिखेर रही है। इस बार नगर निगम मार्केट, कटरा और तीनबत्ती पर दुकानों दारों ने कपड़ा, चूड़ी-कंगन पर सेल भी लगाई। बड़ी संख्या में महिलाओं ने सेल का आइटम भी खरीदा।
शुक्रवार को रक्षाबंधन पर सबसे ज्यादा रौनक राखी की दुकानों पर नजर आई। मुख्य बाजार कटरा में ग्राहकों की ही भीड़ रही, यहां बहनों ने अपने भाइयों के लिए राखियां खरीदी। रक्षाबंधन पर अभी तक ३ करोड़ की राखियों का कारोबार भी चुका है। अभी व्यापारी रविवार तक अच्छी बिक्री की उम्मीद जता रहे हैं। व्यापारी अनुज केशरवानी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से ही बाजार में रौनक बनी हुई है, दो दिन शेष रहने से आज अच्छी बिक्री हुई। इसके अलावा सोने-चांदी की राखियों को भी पसंद किया। इस बार सोने की राखी भी 1000 रुपए से ही शुरू हुई थी, अच्छी खरीददारी हुई।
मिठाइयों की मांग
रक्षाबंधन पर मिठाई की मांग बढ़ जाती है। इस बार भी शहर में मिठाई की दुकाने सज गई हैं। मावे, बेसन, ड्रायफ्रूट और बंगाली मिठाईयों सबसे ज्यादा बेंची जा रही है। बाजार में फैनी दुकानें सज गई है। रक्षाबंधन के मौके पर शहर में 3 करोड़ रूपए की मिठाईयों की बिक्री अनुमानित है।
बहनों को खरीदे गिफ्ट
भाइयों ने बहनों को गिफ्ट देने की तैयारी कर ली है। शहर में सेलिब्रेशन गिफ्ट पेक की डिमांड बढ़ी है। गिफ्ट आइटम के विक्रेता बलराम छबलानी ने बताया शहर में अब सेल्ब्रिेशन गिफ्ट की डिमांड बढ़ी है। कई कंपनी अपने ब्रांडेड गिफ्ट पैक बाजार में उतारती हैं। जिनको लोग खरीदना पसंद कर रहे हैं। वहीं कपड़ा बाजार में इस बार रौनक है। साडिय़ां, कुर्ती, सलवार सूट को खरीदने के लिए महिलाएं पहुंच रही हैं। इसके अलावा त्यौहार पर लड़के भी जींस-शर्ट के अलावा कुर्ते-पजामे और सेरवानी को खास पसंद रहे हैं। कपड़ा व्यापारी अंकित जैन की माने तो पिछले एक सप्ताह से कपड़ा मार्केट में रौनक है, बच्चों के कपड़े की भी विभिन्न वैरायटी मौजूद है। त्यौहार पर शहर के कपड़ा बाजार में 4 से 5 करोड़ का कारोबार होता है।
Published on:
25 Aug 2018 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
