
Ram Leela
सागर. देवलचौरी में चल रही रामलीला में सोमवार को राम-सीता विवाह और भगवान राम के वनवास की लीला का मंचन किया गया। लीला की शुरुआत में महाराजा दशरथ, गुरु वशिष्ठ और भरत-शत्रुघ्न के साथ जनकपुरी पहुंचे और धूमधाम से बारात निकाली गई। राम-सीता ने जयमाला पहनाई। इसके बाद बधाइयां हुईं। रामलीला देखने आए लोगों ने भगवान राम और सीता के पांव पखार कर आशीर्वाद लिया।
इसके बाद बारात लौटकर अवधपुरी पहुंची, जहां केकई ने राजा दशरथ से भरत को राजतिलक और भगवान राम को बनवास की मांग की। जिसके बाद भगवान सीता व अनुज लक्ष्मण के साथ वनवास के लिए निकले और केवट की नाव में बैठकर यमुना जी को पार किया। मंगलवार की रामलीला में राम भरत मिलाप, सबुरी, सहित सीता हरण की लीला का मंचन किया जाएगा।
साहू समाज धूमधाम से मनाएगा कर्मा जयंती
सागर. साहू समाज की बैठक रविवार को साहू समाज मंदिर बड़ा बाजार में संपन्न हुई। निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।
14 फरवरी को शिवरात्रि महोत्सव साहू समाज मंदिर में मनाया जाएगा। भगवान शिव-पार्वती का हवन-पूजन, अभिषेक, भजन संध्या एवं प्रसाद वितरण होगा। 25 फरवरी को विभिन्न प्रतियोगिताएं, 4 मार्च को होली मिलन समारोह, 12 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम, 13 मार्च को कर्मा देवी जयंती पर सुबह हवन, पूजन, ध्वजारोहण एवं वाहन रैली निकाली जाएगी। बैठक में जगन्नाथ गुरैया, ईश्वरलाल, घासीराम साहू, उमाशंकर साहू, अरविंद साहू, प्रभुदयाल साहू, पंकज साहू, रामरतन साहू, टीआर साहू, शिवम साहू आदि मौजूद थे।
वर्षगांठ महोत्सव १ फरवरी से
सागर. श्रीराधा-कृष्ण अष्ठसखी मंदिर का प्रथम वर्षगांठ महोत्सव एक फरवरी से आयोजित होगा। इस अवसर पर गुरुवार को सुबह ११ बजे वाहन रैली निकाली जाएगी। २ फरवरी को सुबह नौ बजे महाअभिषेक, शाम ६ बजे महाआरती और ७ बजे से प्रसादी वितरण के बाद राधे-राधे मंडली गोपाल जी मंदिर द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी।
Published on:
30 Jan 2018 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
