31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर

कृतिका नक्षत्र और ब्रह्म योग हुआ गुप्त नवरात्रि का समापन, रानगिर मंदिर नवग्रह पूजन

नवरात्रि का समापन पर सोमवार को कृतिका नक्षत्र एवं ब्रह्म योग में हुआ। शहर के विभिन्न देवी मंदिरों में विशेष पूजन व धार्मिक अनुष्ठान हुए।

Google source verification

सागर

image

Reshu Jain

Jan 30, 2023

सागर.नवरात्रि का समापन पर सोमवार को कृतिका नक्षत्र एवं ब्रह्म योग में हुआ। शहर के विभिन्न देवी मंदिरों में विशेष पूजन व धार्मिक अनुष्ठान हुए। बड़ी संख्या में श्रद्धालु रानगिर देवी मंदिर में भी दर्शनों के लिए पहुंचे। मां महाकाली मंदिर चमेली चौक में सुबह से देर रात तक धार्मिक अनुष्ठान चलते रहे। महाकाली मंदिर में सुबह 8.00 पर दस महाविद्या की मंगला आरती हुई। उसके बाद अष्ट देवियों का आह्वान कर नवग्रहों के साथ पूजन किया गया। पुजारी संजय अवस्थी ने बताया कि नवरात्रि के अंतिम दिन सुबह 9.30 बजे गणेश पूजन और नवग्रह पूजन हुआ। उसके बाद दुर्गा सप्तशती के 13 अध्याय पाठ के श्लोकों से दस महाविद्याओं का हवन किया गया। दसवीं विद्या कमला देवी की महाआरती पूजन एवं पूर्णाहुति दोपहर 3 बजे हुई। विजय टॉकीज स्थित मां सिंहवाहिनी मंदिर में नवरात्रि के समापन पर सामूहिक रूप से दुर्गा चालीसा का पाठ किया गया। मंदिर के पुजारी हरिशंकर पांडेय ने बताया कि पुष्पों से मां का नवमी पर विशेष श्रृंगार हुआ।