17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक सप्ताह से बंद है आरसीएमएस पोर्टल

डायवर्सन, सीमांकन, बंटवारा आदि कार्य प्रभावित, तहसील परिसरों के चक्कर काट रहे लोग, जिले में प्रतिदिन आ रहे 100 से ज्यादा प्रकरण

2 min read
Google source verification
एक सप्ताह से बंद है आरसीएमएस पोर्टल

एक सप्ताह से बंद है आरसीएमएस पोर्टल

सागर. जिले में एक सप्ताह से आरसीएमएस (रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम) का पोर्टल बंद पड़ा हुआ है। जमीन संबंधी मामले जैसे नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा करवाने के लिए पक्षकार प्रतिदिन राजस्व न्यायालयों के चक्कर काट रहे हैं। वित्तीय वर्ष-2021-2022 के समापन के बाद से यह स्थिति बनी हुई है। आखिरी बार 31 मार्च को आरसीएमएस चला था और तभी से राजस्व संबंधी मामले अटककर रह गए हैं। नए वित्तीय वर्ष-2022-23 में एक भी दिन काम नहीं हो पाया है। जिले भर में राजस्व विभाग से जुड़े 100 से ज्यादा आवेदन आ रहे हैं।

ये आ रही समस्या

राजस्व न्यायालयों में डायवर्सन, सीमांकन, बंटवारा आदि के लिए आवेदन करने में आरसीएमएस की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। पक्षकार लोक सेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन के जरिए अपनी समस्या का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन करवाते हैं। यह फॉर्म वर्तमान में सिर्फ ऑफलाइन ही तैयार हो पा रहा है। आरसीएमएस बंद होने के कारण लोगों के ये आवेदन ऑनलाइन नहीं हो रहे हैं। इसके साथ ही वेब जीआइएस पोर्टल भी बंद है जिस पर विजिट कर संबंधित अधिकारी लोगों के राजस्व प्रकरणों पर निर्णय लेते थे।

भटक रहे लोगमकरोनिया निवासी कैलाश पटेल ने बताया कि कृषि कार्य से फ्री होने के बाद इस मौसम में जमीन का सीमांकन कराने में आसानी हो जाती है क्योंकि खेतों में फसल नहीं रहती। चार दिन से जमीन का सीमांकन कराने के लिए आवेदन लेकर घूम रहे हैं लेकिन पोर्टल बंद होने की बात कही जा रही है। शाहपुर निवासी जयंत सिंह ठाकुर का कहना है कि उन्होंने जमीन के बंटवारा के लिए आवेदन दिया है लेकिन वह अब तक अपलोड ही नहीं हो पा रहा है।

नए वित्तीय वर्ष में हर साल आती है समस्या

लोक सेवा केंद्रों के संचालकों का कहना है कि नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत में हर वर्ष यह समस्या आती है। राजस्व संबंधी सारा कामकाज ऑनलाइन तरीके से संपादित किया जा रहा है और इस रिकॉर्ड को नए वित्तीय वर्ष के हिसाब से अपडेट करना पड़ता है। यह सारी प्रक्रिया भोपाल स्तर पर की जाती है जिसमें समय लग जाता है। अप्रेल के महीने में लोगों को सामान्यत: पोर्टल बंद रहने, लिंक फेल होने या सर्वर न चलने के कारण ज्यादा परेशान होना पड़ता है।

अब पोर्टल पर आने लगी सूचनाआरसीएमएस पोर्टल बंद होने की समस्या अकेले सागर जिले तक ही सीमित नहीं है बल्कि पूरे प्रदेश में राजस्व संबंधी कार्य अटके हैं। आरसीएमएस पोर्टल पर अब विभाग की ओर से समस्या को लेकर सूचना भी आने लगी है और बताया जा रहा है कि 1 से 8 अप्रेल तक यह समस्या रहेगी। 9 अप्रेल से आरसीएमएस, वेब जीआइएस समेत अन्य पर ऑनलाइन कार्य शुरू हो जाएगा।

रिकॉर्ड अपडेट होने में समय लगता है

खसरा, खतौनी, नामांतरण समेत सभी राजस्व दस्तावेजों को नए वित्तीय वर्ष के हिसाब से अपडेट किया जाता है जिसमें कुछ दिनों का समय लग जाता है। यह प्रक्रिया भोपाल से चल रही है। एक-दो दिन में काम शुरू हो जाएगा। - वैभव बैरागी, नायब तहसीलदार