Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के नए वेरिएंट पर राहत: 7 संदिग्धों की जांच कोई पॉजीटिव नहीं, तैयारी पूरी

सागर. केरल व दिल्ली सहित देश के अन्य शहरों में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन 1 व एलएफ 7 की आहट के बाद डर का माहौल है। वहीं क्षेत्र के लिए राहत की बात ये है किबुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 7 संदिग्धों की जांच में कोई भी पॉजीटिव नहीं निकला है। बीएमसी प्रबंधन ने कोरोना […]

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Murari Soni

May 28, 2025

Corona Cases in MP

कोरोना के नए वेरिएंट ने एमपी में बढ़ाई टेंशन (Photo Source- ANI)

सागर. केरल व दिल्ली सहित देश के अन्य शहरों में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन 1 व एलएफ 7 की आहट के बाद डर का माहौल है। वहीं क्षेत्र के लिए राहत की बात ये है किबुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 7 संदिग्धों की जांच में कोई भी पॉजीटिव नहीं निकला है। बीएमसी प्रबंधन ने कोरोना को लेकर तैयारी कर ली है लेकिन अभी न तो कोई संदिग्ध सामने आ रहा है और ना ही किसी मरीज में किसी भी कोरोना वेरिएंट की पुष्टि हुई है। हालांकि लैब सहित विभागों में डॉक्टर्स अलर्ट पर हैं। बीएमसी लैब के डॉ. सुमित रावत ने बताया कि कोरोना वायरस की सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। पिछले सप्ताह 4 और इस सप्ताह 3 संदिग्धों की जांच की गई है, अभी तक किसी भी मरीज में कोरोना के किसी भी वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है।लैब सहित विभागों को निर्देश-

माइक्रोबायोलॉजी विभाग को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं, अन्य विभागों को सतर्कता के तौर पर ऐसे मरीजों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण सर्दी, खांसी व सांस लेने में तकलीफ हो, ऐसे मरीजों की कोरोना जांच कराई जाए।एन95 मास्क, सेनेटाइजर, पीपीई किट की खोज-खबर भी ली जाने लगी है।जांच व इलाज की सुविधा-

बीएमसी अधीक्षक राजेश जैन ने कहा कि कोरोना की जांच व इलाज के लिए डॉक्टर्स तैयार हैं। कोरोना की जांच के लिए पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं। यदि कोई मरीज आता है तो इसके लिए अलग वार्ड की व्यवस्था भी है। इलाज के लिए दवाएं भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। अभी 10 बेड के वार्ड की व्यवस्था है, मरीज आने पर तत्काल बढ़ाया भी जा सकता है, लेकिन अभी सागर में पेनिक जैसी कोई स्थिति नहीं है।