16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेंट्रल जेल की झांकी ने मारी बाजी, 21 स्कूलों के 900 छात्र-छात्राओं ने की पीटी

परंपरागत रूप से मनाया गया गणतंत्र दिवस, गृहमंत्री ने आन-बान और शान से फहराया तिरंगा

3 min read
Google source verification
republic day celebration in sagar

republic day celebration in sagar

सागर. गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गुरुवार को पीटीसी मैदान पर परंपरागत रूप से मनाया गया। मुख्य अतिथि गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों सहित स्वतंत्रता के प्रहरियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और समारोह में बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कार भी वितरित किए।


सुबह 9 बजे गृहमंत्री ने कलेक्टर आलोक कुमार सिंह व एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला के साथ खुली जिप्सी में परेड का निरीक्षण किया। शासकीय कलापथक दल ने मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी। मार्च पास्ट व परेड प्रदर्शन के बाद नगर के 21 स्कूलों के 900 छात्र-छात्राओं ने आकर्षक पीटी व्यायाम का प्रदर्शन किया। विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। खेल एवं युवक कल्याण विभाग के तत्वावधान में मलखम्भ का प्रदर्शन भी किया गया। नागरिकों के नाम मुख्यमंत्री का संदेश 30 पन्नों का था। इसके वाचन में गृह मंत्री को करीब आधा घंटा लगा।


सशस्त्र बल परेड में पुलिस प्रशिक्षण शाला प्रथम
पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड और बैंड दल सहित 14 टुकडिय़ों ने मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। विभिन्न शासकीय विभागों ने झांकियां निकालीं। इन गतिविधियों में सशस्त्र बल परेड में पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर को प्रथम, जिला पुलिस बल पुरुष को द्वितीय तथा जेएनपीए को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। नि:शस्त्र बल परेड प्रदर्शन के लिए 7 एमपी बटालियन, एनसीसी सीनियर विंग को प्रथम, 7 एमपी बटालियन एनसीसी जूनियर विंग को द्वितीय तथा 3 एमपी एनएनसी सीनियर को तृतीय स्थान पाने पर पुरस्कृत किया गया।


सामूहिक नृत्य में कान्वेंट स्कूल तो झांकी में सेंट्रल जेल प्रथम

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों में सेन्ट जोसेफ कान्वेंट स्कूल को प्रथम स्थान, वात्सल्य स्कूल को द्वितीय स्थान तथा एमएलबी स्कूल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। झांकियों में सेंट्रल जेल को प्रथम, नगर पालिका निगम को द्वितीय तथा वन विभाग को तृतीय स्थान मिला। इसके साथ ही समारोह में मलखम्भ विधा का बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया।


ये रहे मौजूद

सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर अभय दरे, नगर निगम अध्यक्ष राज बहादुर सिंह, कमिश्नर आशुतोष अवस्थी, आईजी सतीश सक्सेना, निगमायुक्त अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत चंद्रशेखर शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर प्रभा श्रीवास्तव, एसडीएम एलके खरे, सिटी मजिस्ट्रेट अविनाश रावत सहित शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली बच्चे, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में नागरिक।


गृहमंत्री ने किया विशेष भोज

स्कूली बच्चों को दिए जाने वाले विशेष भोज में मंत्री सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने शासकीय माध्यमिक शाला पुलिस लाइन में बच्चों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया।


कमिश्नर अवस्थी ने किया ध्वजारोहण

कमिश्नर आशुतोष अवस्थी ने सुबह 8.15 बजे कमिश्नर हाउस में तथा कमिश्नर कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को नमन किया। इस मौके पर अपर आयुक्त (राजस्व) प्रमोद कुमार गुप्ता, संयुक्त आयुक्त विकास डॉ. राजेश राय सहित कमिश्नर हाउस व कमिश्नर कार्यालय में पदस्थ शासकीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। इसी तरह कलेक्टर कार्यालय एवं निवास पर कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने, संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में उप संचालक घनश्याम सिरशाम ने ध्वजारोहण किया।


पटैरिया सम्मानित

उल्लेखनीय कार्यों के लिए कमिश्नर के निज सहायक अनुराग पटैरिया को पीटीसी ग्राउंड में गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा अन्य शासकीय अधिकारी, कर्मचारी हुए सम्मानित।